Operation Sindhu : ईरान – इजरायल की युद्ध आज 10वें दिन में प्रवेश कर चुका है। इस बीच इरान से भारतीय को लाने के लिए एक ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसका नाम दिया गया ऑपरेशन सिंधु । क्या है ये ऑपरेशन सिंधु? इसका अर्थ क्या है ?
शनिवार सुबह एयर इंडिया का विमान सौ से ज्यादा भारतीयों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। नई दिल्ली ने पिछले बुधवार को इस ऑपरेशन की शुरुआत की थी। युद्धग्रस्त हालात से घर वापस आने के बाद भारतीय छात्र और हज यात्री स्वाभाविक रूप से राहत महसूस कर रहे हैं। वे भारत सरकार को जल्द वापस लाने की पहल के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। ऑपरेशन सिंधु इस समय पूरे देश में चल रहा है। लेकिन ऐसा नाम क्यों?
ऑपरेशन सिंधु नाम क्यों?
अभी तक कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है। हालांकि, संस्कृत में ‘सिंध’ शब्द का अर्थ नदी या समुद्र होता है। इस संदर्भ में सिंधु नदी का ज़िक्र किया जाना चाहिए। जानकार लोगों का एक वर्ग मानता है कि भारतीय उपमहाद्वीप में इस प्रमुख नदी का स्थान इसमें अहम भूमिका निभा रहा है। गौरतलब है कि वापस लौटे 110 भारतीयों में से 90 जम्मू-कश्मीर के हैं। वे ईरान के उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे थे। मोदी सरकार ने श्रीनगर जाने के लिए उनकी फ्लाइट टिकट का भी भुगतान किया।
ईरान में 13,000 से ज़्यादा भारतीय छात्र हैं। इनमें से ज्यादातर मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए वहां गए हैं। इनमें से ज़्यादातर जम्मू-कश्मीर से हैं। ईरान-इजरायल संघर्ष शुरू होने के बाद कश्मीर में विरोध मार्च भी निकाले गए थे। यही वजह है कि ऑपरेशन की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री का आभार जताया। तिब्बत से शुरू होकर सिंधु नदी जम्मू-कश्मीर से होकर बहती है।
भौगोलिक स्थिति के कारण रखा गया नाम
माना जाता है कि ऑपरेशन सिंधु का नाम इस भौगोलिक स्थिति और ईरान में कश्मीरी छात्रों की बड़ी संख्या के कारण रखा गया था। साथ ही भारत का नाम सिंधु से ही ‘हिंदुस्तान’ पड़ा है। इसलिए संभव है कि भारत के ऑपरेशन के नाम में सिंधु शब्द का इस्तेमाल किया गया हो। गौरतलब है कि शुरुआत में भारतीयों को उनके देश वापस लौटने में दिक्कत इसलिए हुई क्योंकि ईरान का हवाई क्षेत्र बंद था। शुरुआती चरण में युद्धग्रस्त ईरान से 110 भारतीय छात्रों को निकाला गया था. कुल मिलाकर ईरान में छात्रों और तीर्थयात्रियों समेत करीब एक हज़ार भारतीय फंसे हुए हैं।