Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में पकड़े गए 10 जासूस, पाकिस्तान को दे रहे थे खुफिया जानकारी

Mona Jha
Operation Sindoor
Operation Sindoor

Pakistani Spies in India List:22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी क्रम में खुफिया एजेंसियों ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत एक बड़ा खुलासा करते हुए अब तक 10 जासूसों को गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियां भेज रहे थे। इन गिरफ्तारियों के बाद देशभर में खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और जासूसी नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।

Read more :Operation Sindoor से बौखलाए Pakistan के निशाने पर था Golden Temple; भारतीय रक्षा प्रणाली ने किया बचाव,सेना ने जारी किया Video

गजाला और यमीन मोहम्मद की गिरफ्तारी

पंजाब के मलेरकोटला से गजाला और यमीन मोहम्मद नामक दो जासूसों को पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि ये दोनों नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में थे। इनका पाकिस्तान वीजा लगवाने का बहाना बनाकर दानिश से मिलना-जुलना होता था। उनके मोबाइल में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की पुष्टि भी हुई है।

Read more :Operation Sindoor: प्लान ‘पाक बेनकाब’ में Shashi Tharoor की एंट्री.. PM मोदी ने क्यों खेला ये बड़ा दांव?

नोमान इलाही, देविंदर सिंह और अरमान गिरफ्तार

  • नोमान इलाही, जो पानीपत में सिक्योरिटी गार्ड है, को 14 मई को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह पाकिस्तान के एजेंटों के साथ संपर्क में था और संवेदनशील जानकारियां साझा करता था।
  • देविंदर सिंह ढिल्लों, हरियाणा के कैथल से पकड़ा गया। उसने कबूल किया कि वह भारत की सैन्य गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान को भेजता था। वह करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान गया था और वहीं ISI के संपर्क में आया।
  • अरमान, जो नूंह जिले के राजाका गांव से पकड़ा गया, व्हाट्सएप के माध्यम से सैन्य जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था। उस पर देशद्रोह की धाराएं लगाई गई हैं।

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार

हरियाणा की हिसार पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया। वह पाकिस्तान के दानिश के संपर्क में थी, जिसे भारत सरकार ने हाल ही में देश छोड़ने का आदेश दिया था। ज्योति तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है और उसके इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो हैं। वह ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में पाकिस्तान जाकर संवेदनशील सूचनाएं साझा करती थी। फिलहाल वह पांच दिन की रिमांड पर है।

Read more :Operation Sindoor पर देशभक्ति गीत लॉन्च करेंगे मनोज तिवारी, जल, थल और वायुसेना के संघर्षों को समर्पित

यूट्यूबर प्रियंका सेनापति पर शक

पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। वह 2024 में ज्योति से पुरी में मिली थी। जांच की जा रही है कि क्या वह भी किसी जानकारी के लीक में शामिल है या नहीं।

Read more :Operation Sindoor :आतंकवाद पर भारत की जीरो टॉलरेंस नीति,’ऑपरेशन सिंदूर’ में आकाशतीर ने खींचा दुनिया का ध्यान

नवांकुर चौधरी: यूट्यूबर पर भी शक

नवांकुर चौधरी, एक अन्य यूट्यूबर, पर भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का शक जताया गया है। हालांकि उसने सभी आरोपों से इनकार किया है। फिलहाल जांच जारी है।

Read more :Operation Sindoor: Pakistan दुनिया के सामने होगा बेनकाब,PM Modi ने विपक्षी सांसदों को दिया बड़ा काम

बिजनेसमैन शहजाद की गिरफ्तारी

शहजाद, रामपुर का निवासी, मुरादाबाद से एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया। वह पाकिस्तान को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी भेजता था। वह कई बार पाकिस्तान यात्रा कर चुका था और कपड़े व मसालों की तस्करी में भी शामिल बताया जा रहा है।

Read more :Operation Sindoor: Pakistan दुनिया के सामने होगा बेनकाब,PM Modi ने विपक्षी सांसदों को दिया बड़ा काम

जालंधर से मोहम्मद मुर्तजा अली दबोचा गया

गुजरात पुलिस ने जालंधर में छापा मारकर मुर्तजा अली को गिरफ्तार किया। वह ISI के लिए जासूसी कर रहा था। उसके पास से चार मोबाइल और तीन सिम कार्ड मिले हैं।

Read more :Operation Sindoor: Pakistan दुनिया के सामने होगा बेनकाब,PM Modi ने विपक्षी सांसदों को दिया बड़ा काम

देश के भीतर छिपे दुश्मनों पर शिकंजा

“ऑपरेशन सिंदूर” के जरिए पकड़े गए इन 10 जासूसों की गिरफ्तारी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता बढ़ा दी है। इनकी गतिविधियों और नेटवर्क की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं, और एजेंसियां अभी और लोगों की तलाश कर रही हैं, जिनके तार पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version