Operation Sindoor: पहलगाम हमले को बताया कायराना हरकत, चिराग ने कहा… आतंकियों को नहीं बख्शा जाएगा

चिराग पासवान ने पहले भी पहलगाम की घटना को लेकर दुख जताया था। उन्होंने कहा था कि यह हमला कायरता है और इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।

Shilpi Jaiswal

Operation Sindoor:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा था। लोग चाहते थे कि आतंकियों को कड़ा जवाब मिले। इसी बीच एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने 24 मार्च को एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को पूरा भरोसा है कि वे आतंकियों को उनकी ही भाषा में जवाब देंगे। सही समय पर सही कदम जरूर उठाया जाएगा।”

Read More:Operation Sindoor:’अब मिट्टी में मिल जाओगे’, ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्मी सितारों की गूंज

चिराग पासवान ने भारतीय सेना की तारीफ

अब जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK (पाक अधिकृत कश्मीर) में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है और उन्हें तबाह किया है, तो चिराग पासवान ने सेना की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि “सेना ने जो काम किया है, उस पर पूरे देश को गर्व है। हमारी सेना ने यह साबित कर दिया है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा।”

पहलगाम हमले पर जताया दुःख

चिराग पासवान ने पहले भी पहलगाम की घटना को लेकर दुख जताया था। उन्होंने कहा था कि यह हमला कायरता है और इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। उनका कहना था कि जो भी लोग इस हमले में शामिल हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी।उन्होंने यह भी कहा था कि “जो परिवार अपने लोगों को खो चुके हैं, इस दुख की घड़ी में मैं उनके साथ हूं। सरकार की ओर से पूरी कोशिश की जाएगी कि दोषियों को सख्त सजा मिले।”

Read More:Operation Sindoor: 100 किमी अंदर पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, तीनों सेनाओं ने मिलकर 54 साल बाद लिया एक्शन

विपक्ष नेताओं ने भी किया समर्थन

इस हमले के बाद विपक्ष के कई नेताओं ने भी सरकार और सेना के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सबसे पहले है और ऐसे मामलों में सबको एकजुट रहना चाहिए।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version