Operation Sindoor Debate : सोमवार को लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा हो रही है । यह मुद्दा संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष के निशाने पर रहा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान ऑपरेशन सिंदूर, आतंकवाद और विदेश नीति को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला।

इस दौरान उन्होंने जहां एक ओर भारतीय सेना के साहस और शौर्य की सराहना की, वहीं दूसरी ओर आतंकी घटनाओं की बढ़ती संख्या और सुरक्षा चूक को लेकर सरकार की जवाबदेही तय करने की मांग की।अखिलेश ने कहा,“हम भारतीय सेना को उनके पराक्रम के लिए बधाई देते हैं। अगर उन्हें और अवसर दिया जाता, तो शायद वे PoK भी ले लेते।”
Read more :Stock Market Today:लाल निशान पर खुला शेयर बाजार…सेंसेक्स 350 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,750 से नीचे
आतंकी घटनाओं पर उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए सवाल किया कि सरकार ने इससे पहले की एक घटना की जानकारी जनता से क्यों छुपाई? उन्होंने पूछा,“पहलगाम में हुए हमले के दोषी आज भी कहां हैं? क्या सरकार के पास इसका जवाब है?”उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार केवल दिखावा कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है।
Read more :Stock Market Today:लाल निशान पर खुला शेयर बाजार…सेंसेक्स 350 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,750 से नीचे
कांग्रेस नेता चिदंबरम के बयान का समर्थन
अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पहलगाम हमले में घरेलू आतंकवादियों की भूमिका हो सकती है। अखिलेश ने कहा कि चिदंबरम जैसे नेता पूर्व में केंद्र सरकार का हिस्सा रहे हैं, उनके पास पुख्ता जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि”अगर किसी ने सवाल उठाया है तो सरकार को उसका उत्तर देना चाहिए, न कि राजनीतिक हमला करना।”
योगी सरकार पर भी साधा निशाना
सपा प्रमुख ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि“मुख्यमंत्री जनता के लिए काम नहीं कर रहे। यूपी में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और आतंकवाद को लेकर सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है।”
विदेश नीति और चीन पर गंभीर आरोप
अखिलेश ने भारत की विदेश नीति को “असफल” बताया और कहा कि आज दुनिया में भारत को कोई खुलकर समर्थन नहीं दे रहा। उन्होंने कहा,“पाकिस्तान से तो खतरा है ही, पर चीन आज भारत के लिए उससे भी बड़ा खतरा बन चुका है।”उन्होंने केंद्र सरकार से चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की अपील करते हुए कहा कि अगले 10 वर्षों तक चीन का कोई भी उत्पाद भारत में नहीं आना चाहिए।उन्होंने ज़ोर दिया कि“अब वक्त आ गया है कि भारत को स्वदेशी नीति को अपनाना चाहिए।”
Read more :Gola Gokarnnath Stampede: छोटी काशी में भगदड़ से मचा हड़कंप, लापरवाही से घायल हुए कई श्रद्धालु
‘नमाजवादी’ टिप्पणी पर पलटवार
बीजेपी सांसद द्वारा सपा को ‘नमाजवादी पार्टी’ कहे जाने पर अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा,“बीजेपी के पहले अध्यक्ष के पांच प्रस्तावक मुस्लिम थे। हमें सिखाने से पहले अपना इतिहास देख लें।”उन्होंने भाजपा पर धार्मिक ध्रुवीकरण और नफरत की राजनीति फैलाने का आरोप भी लगाया।