Operation Sindoor: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और हालिया सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय थलसेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बड़ा बयान दिया है। IIT मद्रास में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने इस ऑपरेशन को ‘शतरंज’ की तरह बताया और कहा कि भारत ने हर मोर्चे पर पाकिस्तान को मात दी।
जनरल द्विवेदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में हमने शतरंज खेला। दुश्मन क्या करने वाला है, ये किसी को नहीं पता था। हम ग्रे जोन में ऑपरेट कर रहे थे – न पूरी तरह युद्ध, न पूरी तरह शांति। लेकिन हर चाल सोची-समझी थी और कहीं न कहीं हमने पाकिस्तान को शह और मात दी।”
पाकिस्तान के ‘जीत’ के दावे पर तंज
थलसेनाध्यक्ष ने पाकिस्तान द्वारा असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाए जाने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अगर आप पाकिस्तान से पूछें कि ऑपरेशन सिंदूर में कौन जीता, तो उनका जवाब होगा – देखिए, हमने असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बना दिया। यही उनकी जीत की परिभाषा है। लेकिन सच्चाई यह है कि हमने उन्हें हर मोर्चे पर घेरा और उनकी नीतियों की असलियत उजागर कर दी।”
‘अब बहुत हो गया’ – रक्षा मंत्री का सख्त संदेश
जनरल द्विवेदी ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सरकार ने तुरंत एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। उन्होंने कहा, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ शब्दों में कहा – अब बहुत हो गया। इसके बाद तीनों सेनाओं के प्रमुखों को पूरी छूट दी गई। हमें पहली बार यह कहा गया कि अब आप तय करें कि क्या करना है और कैसे करना है।” अपने संबोधन में आर्मी चीफ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने जान जोखिम में डालकर कई महत्वपूर्ण कार्रवाई की। “कभी हम पाकिस्तान को शह और मात दे रहे थे, तो कभी जान गंवाने के खतरे के बीच हमला कर रहे थे। यही तो जीवन है।”
ग्रे जोन ऑपरेशन: युद्ध की नई परिभाषा
जनरल द्विवेदी ने ‘ग्रे जोन’ का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह वह स्थिति होती है जब पारंपरिक युद्ध नहीं होता, लेकिन सैन्य गतिविधियां जारी रहती हैं। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर एक ऐसा ही मिशन था जहां पारंपरिक सीमाओं से हटकर काम किया गया और रणनीतिक रूप से पाकिस्तान को हर कदम पर चौंकाया गया।” ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह आतंक के हर स्वरूप का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। जनरल उपेंद्र द्विवेदी के शब्दों में, यह सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि एक रणनीतिक संदेश था – भारत अब हर चाल के लिए तैयार है।
Read More : Gadkari Statement: विश्वगुरु बनने का रास्ता, गडकरी ने बताया भारत का आर्थिक विज़न
