Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने भारतीय सेना की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा था और उन्होंने उस भरोसे को कायम रखा।
“यह मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है”
भावुक होते हुए ऐशन्या ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया। यह कार्रवाई उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। आज वो जहां भी हैं, उनकी आत्मा को शांति मिली होगी।”
पीएम मोदी ने किया था कठोर कार्रवाई का वादा
पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आश्वस्त करते हुए कहा था कि इस बार आतंकियों को ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। यह बयान देशवासियों के लिए उम्मीद की किरण बना और मंगलवार रात को वह वादा हकीकत में बदल गया।
100 किमी भीतर घुसकर किया हमला
भारतीय सेना ने मंगलवार की रात पाकिस्तान की सीमा में 100 किमी अंदर घुसकर नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया। लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के अड्डों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। इनमें बहावलपुर स्थित जैश का मुख्यालय भी शामिल था।
रक्षा मंत्रालय ने दी ऑपरेशन की पुष्टि
रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में बताया कि यह हमला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किया गया। बयान में कहा गया कि यह एक केंद्रित और संतुलित कार्रवाई थी, जिसका मकसद सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाना था। भारत ने स्पष्ट कर दिया कि यह कोई युद्ध नहीं, बल्कि आत्मरक्षा की कार्रवाई है।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया, बढ़ा तनाव
इस सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया और कहा कि पाकिस्तान को उचित जवाब देने का अधिकार है। इससे भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर तनाव की स्थिति बन गई है।
शादी के 12 दिन बाद हुई थी शुभम की हत्या
कानपुर के व्यापारी शुभम द्विवेदी 12 फरवरी को शादी के बाद अपनी पत्नी ऐशन्या के साथ कश्मीर घूमने गए थे। पहलगाम में एक संदिग्ध व्यक्ति ने उनका धर्म पूछने के बाद उनके सिर में गोली मार दी थी। इस बर्बर हमले में कुल 26 पर्यटकों की जान गई थी।
पूरा देश मांग रहा था बदला
इस हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा फैल गया था। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक बदले की मांग की जा रही थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए अब भारत ने दुनिया को अपना संदेश स्पष्ट कर दिया है—आतंक का जवाब अब चुप्पी नहीं, सीधा वार होगा।