Budget 2024 को लेकर विपक्ष का सरकार पर आरोप,किसान नेताओं के प्रतिनिधि मंडल से हुई Rahul gandhi की मुलाकात

Mona Jha

Budget 2024 : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मॉनसून सत्र के तीसरे दिन आज संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों को संसद परिसर में मुलाकात के लिए बुलाया था लेकिन पहले उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया उन्हें गेट पर ही रोक लिया गया.

इसको लेकर राहुल गांधी ने अपनी नाराजगी जाहिर की.राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि,किसान नेताओं को संसद परिसर में आने नहीं दिया जा रहा है।

Read more :NDA सरकार ने अच्छा बजट पेश किया..विपक्ष जब सत्ता से बाहर रहता है,तो विरोध करता’बोले OP Rajbhar

किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिले राहुल गांधी

इस बीच किसान नेताओं से बाद में राहुल गांधी ने मुलाकात की जिसको लेकर राहुल गांधी ने कहा,हमने अपने घोषणापत्र में कानूनी गारंटी के साथ एमएसपी का जिक्र किया हमने आकलन किया है और इसे लागू किया जा सकता है….राहुल गांधी ने बताया हमने अभी एक बैठक की जिसमें तय किया गया कि,हम इंडिया गठबंधन के दूसरे नेताओं से बात करेंगे और सरकार पर दबाव डालेंगे कि देश के किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए।राहुल गांधी ने कहा,हमने किसान नेताओं को यहां मिलने के लिए बुलाया था लेकिन उन्हें संसद में आने की अनुमति नहीं दे जा रही है क्योंकि वे किसान हैं.शायद यही वजह है कि,वे उन्हें अंदर नहीं आने दे रहे हैं।

Read more :कैमरून में फंसे 27 झारखंडी श्रमिकों की सकुशल घर वापसी, CM हेमंत सोरेन के प्रयासों से हुआ संभव

किसान नेताओं को संसद में पहले प्रवेश से रोका गया

आपको बता दें कि संसद के गेट पर किसानों को करीब डेढ़ घंटे तक रोका गया.इस पर किसान नेता रमनदीप सिंह ने बताया कि,संसद भवन मे अब उनकी एंट्री हो गई है.किसान नेताओं का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से मिलने संसद भवन स्थित उनके ऑफिस पहुंचा.कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से संसद भवन में मजदूर संघर्ष समिति और संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले देशभर से आए 12 किसान नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.बैठक में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल,अमरिंदर सिंह राजा वारिंग,सुखजिंदर सिंह रंधावा,गुरजीत सिंह औजला,धर्मवीर गांधी,दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जय प्रकाश भी मौजूद थे।

Read more :Budget पर चर्चा से पहले विपक्षी सांसदों ने की बैठक,मॉनसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष का दोनों सदन में जोरदार हंगामा

सपा सांसद अखिलेश यादव ने साधा निशाना

इससे पहले सपा नेता अखिलेश यादव ने भी बजट में किसानों का ध्यान न रखने का आरोप लगाया.सपा प्रमुख ने कहा,बजट से दिखाई दे रहा है कि,सरकार कितनी कमजोर है….हम सब लोग किसान के लिए उनकी फसल का समर्थन मूल्य मांग रहे थे….हम लोग किसान के लिए पैकेज मांगते हैं,गरीब के लिए पैकेज मांगते हैं लेकिन इस सरकार ने किसको पैकेज दिया जो सरकार चलवा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा,सरकार चलाने के लिए पैकेज मिल रहा है….बिहार और आंध्र प्रदेश को पैकेज मिला हम ये नहीं कहते कि,पैकेज नहीं मिलना चाहिए….विकास के लिए पैसा मिले लेकिन दूसरे प्रदेशों के साथ भी भेद-भाव ना हो… जो एक्सप्रेसवे आप बिहार को दे रहे हैं उसे अगर यूपी से जोड़ देंगे तो देश का ज्यादा भला होगा….उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं…पैकेज इंडिया गठबंधन वालों ने भी तैयार कर रखे हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version