Breaking News: वोट चोरी के मुद्दे पर देश की सियासत लगातार गरमा रही है. सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष संसद में मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने संकेत दिए हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो विपक्ष महाभियोग का प्रस्ताव लाने से पीछे नहीं हटेगा.
राहुल गांधी ने छेड़ी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोपों को और तेज कर दिया है. रविवार को उन्होंने सासाराम से मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत की. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “यह यात्रा ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के संवैधानिक अधिकार की रक्षा के लिए है।”
भोजपुरी गाने से साधा निशाना
वोट चोरी के आरोपों को और धार देने के लिए कांग्रेस ने भोजपुरी भाषा में एक वीडियो गाना भी जारी किया है. इस गाने में बीजेपी और चुनाव आयोग पर धांधली के आरोप लगाए गए हैं। गाने में कहा गया है कि “बीजेपी और चुनाव आयोग वोटवा चोर लागेला, रोजगार पे डाला ताला, वोट पे डाका डाला।” इसमें दावा किया गया है कि बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम दो जगह वोटर लिस्ट में दर्ज है। साथ ही कांग्रेस का कहना है कि मृत लोगों के नाम भी मतदाता सूची में मौजूद हैं.
16 दिन तक चलेगी यात्रा, 20 जिलों में पहुंचेगी
आपको बताते चले कि, राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और यह बिहार के करीब 20 जिलों में 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस यात्रा की शुरुआत में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। आने वाले दिनों में INDIA गठबंधन के अन्य नेता भी इस यात्रा का हिस्सा बनने वाले हैं.
विपक्ष का आरोप: वोटर लिस्ट में धांधली
कांग्रेस और विपक्षी दलों का आरोप है कि वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की गई हैं. उनका कहना है कि मृत लोगों के नाम जोड़कर और दोहरे नामों को शामिल कर वोट बैंक में हेरफेर की कोशिश की जा रही है। विपक्ष का आरोप है कि यह लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला है.
संसद से सड़क तक विपक्ष का प्रदर्शन
वोट चोरी और चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्ष पहले ही आक्रामक रुख दिखा चुका है। संसद से लेकर सड़क तक विपक्षी सांसदों ने विरोध मार्च निकाला और गिरफ्तारी दी। विपक्ष का कहना है कि जब तक पारदर्शी प्रक्रिया नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
सियासी तापमान और बढ़ा
राहुल गांधी की यात्रा और कांग्रेस का भोजपुरी गाना जारी करने के बाद वोट चोरी का मुद्दा और गरमा गया है. विपक्ष का महाभियोग प्रस्ताव लाने का संकेत इस विवाद को और गहराई तक ले जा सकता है.अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या विपक्ष इस मुद्दे को संसद में निर्णायक लड़ाई तक ले जाएगा या यह केवल एक राजनीतिक दांव साबित होगा.

