UP Vidhan Sabha Winter Session: विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घेरने का करेगी काम

Aanchal Singh

UP Vidhan Sabha Winter Session: यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का आगाज हो चुका हैं। सत्र का आज तीसरा दिन हैं। सत्र के पहले दिन दिवगंत सदस्य आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी को श्रद्धांजलि दी गई, तो वहीं दूसरे दिन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। वहीं विपक्ष ने सदन में कई मुद्दे को उठाते हुए सरकार को घेरा, तो वहीं यूपी सरकार भी विपक्ष को जवाब देते हुए नजर आई।

read more: कभी प्रदूषण तो कभी ठंड का कहर, दिल्ली वालों की नहीं कम हो रही मुसीबत

सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें पुरानी पेंशन की बहाली और वित्तविहीन विद्यालयों की मान्यता के नियमों में संशोधन जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही यूपी सरकार ने साल 2023-24 का अनुपूरक बजट भी पेश किया, जिस पर काफी विस्तार से चर्चा हुई। आपको बता दे कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में अनुपूरक बजट को पेश किया था। यह बजट 760 करोड़ 67 लाख रुपये का हैं। सुरेश खन्ना ने सदन में बजट को पेश करते हुए कहा कि साल 23-24 में प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार 28,760.67 करोड़ है। जिसमें से राजस्व लेखे का खर्च 1946.39 करोड़ रुपये है। जबकि पूंजी लेखे का खर्च 9,714 करोड़ रुपये है।

विपक्ष सदन में हंगामा कर सकती

सत्र के पहले दिन की शुरुआत सदन में दिवगंत सदस्य आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी को श्रद्धांजलि के साथ हुई, दूसरे दिन की शुरुआत अनुपूरक बजट को पेश करने के साथ हुई। अनुपूरक बजट के पेश करते ही सदन में हंगामा शुरु हो गया। इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज विपक्ष यूपी सरकार पर जमकर हमला बोल सकता हैं। लेकिन इस बार यूपी सरकार पूरी तरह से तैयारी कर के आई हैं। वहीं आपको बता दे कि सत्र के दूसरे दिन यूपी सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने में पीछे नहीं हटी।

read more: NHM Gujarat Recruitment 2023: मेडिकल ऑफिसर पदो में निकली वैंकेसी, जानें कैसे करें आवेदन

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा

बता दे कि विधानसभा सत्र से पहले यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि “(विधानसभा के शीतकालीन सत्र में) कई महत्वपूर्ण विधेयक भी आएंगे। मुझे उम्मीद है कि सदन की कार्यवाही उचित तरीके से चलेगी। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि, “समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को वही पढ़ने को मजबूर होना पड़ता है जो समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव उनके लिए लिखते हैं।”

विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन | 42 हजार करोड़ से अधिक का बजट होगा पेश ||
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version