नालंदा संवाददाता- विरेन्दर कुमार
बिहार शरीफ मुख्यालय के गढ़ पर स्वर्गीय ठाकुर श्याम नंदन सिंह की स्मृति में उनके आवासीय प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा के पूर्व ठाकुर श्याम नंदन सिंह के आवासीय प्रांगण से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो धनेश्वरघाट मंदिर से जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर संपन्न हो गया। कथा के आयोजक ठाकुर कुंवर नंदन सिंह उर्फ ढप्पू सिंह ने बताया कि सात दिन तक चलने वाले इस भागवत कथा में वृंदावन से आए श्री राम मुद्गल जी महाराज और श्री गोविंद मुद्गल महाराज जी द्वारा भागवत कथा वाचन किया जाएगा।
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन…

इस मौके पर आयोजित कलश शोभायात्रा में श्री राम मुद्गल जी महाराज, श्री गोविंद मुद्गल महाराज जी, लोजपा संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, डॉ ठाकुर घर्म नंदन सिंह ,भानुप्रताप सिंह ,जिला जदयू महासचिव भवानी सिंह के अलावे परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे । शोभा यात्रा के दौरान श्री राधा कृष्ण की झांकी भी निकली गई जो इस कलश शोभा यात्रा के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
