Pakistan Nuclear Threat:पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।आम जनता से लेकर राजनीतिक हस्तियां,क्रिकेटर से लेकर बॉलीवुड सेलीब्रिटीज तक सभी ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने गुस्सा जाहिर कर भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।इस बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी नेताओं की ओर से दी जा रही गीदड़भभकियों पर कड़ा जवाब दिया है।ओवैसी ने पाकिस्तान की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस से की है।
पाकिस्तान की गीदड़भभकी पर ओवैसी का तगड़ा जवाब
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि,आप किसी देश में जाकर मासूम लोगों को मारोगे तो कोई भी देश खामोश नहीं बैठेगा।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ओवैसी पाकिस्तान पर लगातार हमलावर बने हुए हैं।ओवैसी ने पाकिस्तान परमाणु बम की धमकी पर जवाब देते हुए कहा कि,पाकिस्तान बार-बार दोहराता है हमारे पास परमाणु बम है तो सुना हमारे भारत की सरजमीं पर हमला करना और धर्म पूछकर किसी को गोली मारना,तुम कौन से दीन की बात करते हो तुम तो खवालिद से भी बदतर हो।
Read more :Pakistan के खिलाफ एक्शन में सरकार!PM Modi से मिले Rajnath Singh, 40 मिनट तक चली मुलाकात
पाकिस्तान आधे घंटे नहीं आधी सदी भारत से पीछे है-ओवैसी
ओवैसी ने पाकिस्तान की ओर से दी जा रही गीदड़भभकी पर एक के बाद एक कई जुबानी हमले किए।ओवैसी ने कहा,पाकिस्तान भारत से आधे घंटे नहीं आधी सदी पीछे है।हमारी सेना का बजट भी तुम्हारे मुल्क के बजट से ज्यादा है।आपको बता दें कि,पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से सिंधु जल संधि को स्थगित किए जाने से पड़ोसी मुल्क परेशान और बौखलाया है।पाकिस्तान सरकार में मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को परमाणु बम की धमकी दी थी उसने कहा था कि,शाहीन,गजनवी और गौरी मिसाइलें जैसे हथियार हमने सिर्फ भारत के लिए रखे हैं।
पाकिस्तान सरकार की ओर से दी जा रही धमकी
हनीफ अब्बासी से पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी भारत को युद्ध की धमकी दे चुके हैं।पाकिस्तान सरकार के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने भी धमकी दी है कि,पाकिस्तान का पानी रोकने का फैसला भी युद्ध का ऐलान माना जाएगा।