Owaisi Netanyahu Attack: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ‘दुनिया का सबसे बड़ा गुंडा’ बताते हुए मोदी द्वारा उनकी तारीफ किए जाने की कड़ी आलोचना की।
“नेतन्याहू ने 65 हजार की हत्या करवाई, मोदी कर रहे तारीफ”
ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नेतन्याहू की लीडरशिप की तारीफ कर रहे हैं, जबकि नेतन्याहू ने अब तक 65,000 फिलिस्तीनियों की हत्या और 12 लाख लोगों को बेघर किया है। उन्होंने कहा, “मोदी जी ऐसे शख्स की तारीफ कर रहे हैं, जो नरसंहार कर रहा है। हम इसका विरोध करते हैं। नेतन्याहू दुनिया का सबसे बड़ा गुंडा है।”
“फडणवीस मोदी के नक्शे कदम पर, किसानों से वादाखिलाफी”
अहमदनगर की इस सभा में ओवैसी ने महाराष्ट्र सरकार पर भी तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं, लेकिन सरकार की ओर से केवल झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं। NDRF से आने वाले 10,000 करोड़ रुपए की घोषणा फर्जी है। किसानों का प्रीमियम किसान खुद भरते हैं, फिर भी सरकार इसे अपनी उपलब्धि बताती है। ओवैसी ने कहा, “जब आप (फडणवीस) विपक्ष में थे, तब उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखते थे। अब मोदी के पास जाइए और किसानों का कर्ज माफ कराइए।”
योगी सरकार पर भी बरसे ओवैसी
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा दलितों पर अत्याचार और केस दर्ज हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार बुलडोजर की राजनीति कर रही है और दलितों को निशाना बनाया जा रहा है। ओवैसी ने एक हालिया घटना का जिक्र करते हुए कहा, “कोर्ट में एक दलित जज के मुंह पर जूता फेंका गया और कोई आंदोलन नहीं हुआ। क्योंकि पीड़ित दलित था? यह दोहरा मापदंड क्यों?”
“जातिवाद पर भागवत खामोश, आंबेडकर की राह को भूल रहे”
ओवैसी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भागवत जातिवाद खत्म करने की बात करते हैं, लेकिन जब दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं तो चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि जब उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाया था, तब भी इसी तरह के हालात थे और आज भी सनातन धर्म के नाम पर नफरत फैलाई जा रही है। असदुद्दीन ओवैसी के इस fiery भाषण ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। उन्होंने जहां एक ओर केंद्र और राज्य सरकारों को आड़े हाथों लिया, वहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी खुलकर राय रखी। उनके नेतन्याहू पर दिए गए बयान ने इस भाषण को और भी चर्चित बना दिया है।
Read More : Bihar Assembly Elections 2025: पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, केस दर्ज
