Ayodhya News : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले एआईएमआईम चीफ असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों काफी ज्यादा भड़के नजर आ रहे हैं.अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले एआईएमआईएम चीफ ओवैसी भारत में रहकर हिंदू विरोधी बयान देते रहते हैं.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर ओवैसी ने कहा है कि,वो अल्लाह के सिवाय किसी से नहीं डरते हैं.फिर चाहे वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही क्यों न हो।
Read more : Andhra Pradesh में PM मोदी ने राम मंदिर पर दिया बयान,कहा -आजकल पूरा देश.. “
न तो पीएम मोदी से डरें और न ही अमित शाह से-ओवैसी

मुस्लिम समुदाय के लिए ओवैसी ने आगे कहा कि,वे न तो पीएम मोदी से डरें और न ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से डरें.डरना है तो सिर्फ और सिर्फ ऊपर वाले से डरें।हैदराबाद से एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने एक्स पर अपना एक 36 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है ‘हम सिर्फ जमीन-ओ-आसमान को बनाने वाले से डरते हैं बाकी किसी से भी नहीं डरते हैं।‘
Read more : 6 जिलों से अयोध्या धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, योगी सरकार ने तय किया किराया..
शायराना अंदाज में ओवैसी का तंज

ओवैसी ने अपनी जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें वो एक जनसभा को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं.जनसभा में वो शायराना अंदाज में कहते नजर आए-हम सिर्फ जमीन-ओ-आसमान को बनाने वाले से डरते हैं बाकी किसी से भी नहीं डरते हैं.जो मैं गुनहगार हूं,खताकार हूं,सियाकार हूं….मैं क्या करूं,मेरे रब को मालूम मगर मैं सिर्फ अल्लाह से डरता हूं और तुमको भी ये बोलने आया हूं कि न मोदी से डरना,न अमित शाह से डरना और न ये हुकूमत से डरना…किसी से नहीं डरकर सिर्फ अल्लाह से डरना।
Read more : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होगी कमी,कच्चे तेल की कीमत कम होने से मिलेगी राहत…
22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
आपको बता दें कि,ओवैसी का इस तरह का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कुछ दिन ही शेष हैं.इस दिन को खास बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही प्रदेश की योगी सरकार भी तेजी से जुटी है.अयोध्या में 22 जनवरी को जब प्रधानमंत्री मोदी के हाथों भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी उस वक्त करोड़ों हिंदुओं का वो सपना सच साबित होगा जिसके लिए लंबे समय तक हिंदू समुदाय के लोगों ने संघर्ष किया है।

इससे पहले ओवैसी सीधे तौर पर अयोध्या में ढहाए गए बाबरी मस्जिद के गुंबद को लेकर ये कह चुके हैं कि,6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद को किसने शहीद किया ये मुद्दा जिंदगी भर रहेगा..अगर आप मस्जिद को शहीद नहीं करते तो कोर्ट का क्या फैसल आता?6 दिसंबर एक फैक्ट है.क्या हम चाहेंगे कि दोबारा वो 6 दिसंबर हो?दूध का जला तो छाछ को भी फूंक-फूंककर पीता है।
