लखनऊ में PAC इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

  • PAC में तैनात इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या
  • घर के गेट पर ही बदमाशों ने 3-4 गोली मारकर फरार
  • कार की पिछली सीट पर सो रहीं थी पत्नी-बेटी
  • कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित मानक नगर कॉलोनी की घटना

Lucknow: राजधानी लखनऊ में दीपावली की आधी रात PAC में क्वाटर मास्टर (इंस्पेक्टर) पद पर तैनात सतीश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह राजाजीपुरम में अपने रिश्तेदार से मिलकर रविवार आधी रात करीब 2.30 बजे अपने घर लौटे थे… पत्नी-बेटी कार की पिछली सीट पर सो रहे थे।

read more: 4 हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है इस बयान पर फिर ट्रोल हुए सपा नेता

3-4 राउंड गोली चला दी

सतीश घर का गेट खोलने का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान बदमाशों ने 3-4 राउंड गोली चला दी। इस दौरान इंस्पेक्टर वही लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार और पड़ोसी दौड़ आए। उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके सिर और कंधे पर गोली लगी है। पुलिस रंजिश से लेकर सभी एंगल पर जांच कर रही है।

Allahabad High Court के वकीलों को कोर्ट कैंपस के बाहर यूनिफार्म न पहनने के निर्देश

उनके चिल्लाने पर दौड़ आए

मृतक की पत्नी की मानें तो रास्ते में दो बार कार रुकने का एहसास उन्हें हुआ था। उन्हें लगा कि पान वगैरह खाने के लिए रुके हैं… फिर गन शॉट की आवाज से वह चौंककर उठी। कार का दरवाजा खोलकर बाहर आईं, तो सतीश गेट के पास जमीन पर लहूलुहान पड़े थे। उन्हें अचानक कुछ समझ नहीं आया। वह चिल्लाने लगी। पड़ोसी गन शॉट की आवाज और उनके चिल्लाने पर दौड़ आए। हालांकि, अभी तक उन्होंने बदमाशों को देखे जाने के बारे में कुछ नहीं बताया है। बदमाश किस तरफ भागे, कितनी संख्या में थे, मारने के लिए पिस्टल या तमंचा क्या इस्तेमाल किया। ऐसे सवालों के जवाब वो नहीं दे पा रही हैं।।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version