Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। इस दौरान घुसपैठ की कोशिश कर रहे कुछ आतंकियों को भी मार गिराया गया है। भारत सरकार ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया है और पाकिस्तान नागरिकों के वीजा भी रद्द कर दिए हैं।
सीमा हैदर बनी विवाद का मुद्दा
इस पूरे घटनाक्रम के बीच सीमा हैदर का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है। नेपाल के रास्ते भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ता जा रहा है। कई लोग उसे वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, उसके वकील एपी सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार का जो आदेश भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर है, वह सीमा हैदर पर लागू नहीं होता क्योंकि उसका मामला अभी कोर्ट में लंबित है और सभी जरूरी दस्तावेज गृह मंत्रालय व एटीएस के पास मौजूद हैं।
ओवैसी का बड़ा बयान
इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का एक बयान सामने आया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे भारत से पाकिस्तान भेजे गए नागरिकों के डेटा को सार्वजनिक करने की मांग पर सवाल किया गया, तो उन्होंने सीधा जवाब देने के बजाय सीमा हैदर का मुद्दा उठा दिया।
उन्होंने कहा, “वो छोड़ो भाई, वो जो बच्ची आकर बैठ गई है बच्चों को लेकर, उसके बारे में नहीं पूछ रहे हो। तुम लोगों को उससे बड़ी मोहब्बत हो गई है।” ओवैसी के इस बयान को लेकर माना जा रहा है कि उन्होंने सीमा हैदर पर निशाना साधा है, हालांकि उन्होंने उसका नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मीडिया एक पक्ष विशेष पर सवाल करता है, जबकि असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है।
