Pahalgam Attack: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आतंकी हमले के बाद भारत में बैन हुईं पाकिस्तानी हस्तियां

सरकार ने पाकिस्तान से जुड़े डिजिटल कंटेंट, प्रोडक्शन हाउस और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर बैन लगाना शुरू कर दिया है।

Shilpi Jaiswal
Pahalgam Attack
Pahalgam Attack

Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। बैसरन घाटी में हुए इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, जिसके बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सरकार ने पाकिस्तान से जुड़े डिजिटल कंटेंट, प्रोडक्शन हाउस और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर बैन लगाना शुरू कर दिया है।

Read More:Atul Kulkarni Visit Pahalgam:पहलगाम पहुंचे अतुल कुलकर्णी,”यह हमारा कश्मीर है” की देशवासियों से अपील

पाकिस्तानी एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ बैन

30 अप्रैल की शाम को कई भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने देखा कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, माहिरा खान, सजल अली, इकरा अजीज और सिंगर अली जफर सहित कई नामी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट अब भारत में एक्सेस नहीं किए जा सकते। इन प्रोफाइल्स पर लिखा नजर आ रहा है, “यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है क्योंकि कानूनी अनुरोध के चलते इसे बैन कर दिया गया है।” हालांकि, फवाद खान, आतिफ असलम, फरहान सईद और मावरा होकेन जैसे कलाकारों के अकाउंट अभी भी भारत में एक्टिव हैं।

असीम मुनीर ने सोशल मीडिया पर की आलोचना

इन बैन के बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसे हानिया आमिर की इंस्टाग्राम स्टोरी बताया जा रहा है। इस कथित स्टोरी में हानिया आमिर ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की आलोचना करते हुए लिखा है कि “जनरल असीम मुनीर की कश्मीर में कार्रवाई के चलते पूरी पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारत में बैन किया जा रहा है।”

Read More:Seema Pahwa:बॉलीवुड की गिरती हालत पर सीमा पाहवा ने खोला अपना दर्द का पिटारा,जाने क्या बोल बैठी अभिनेत्री?

PM मोदी से की अपील

स्टोरी के दूसरे हिस्से में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कथित तौर पर लिखा गया है, “हम पाकिस्तान के आम लोगों ने भारत के साथ कुछ भी गलत नहीं किया है। इस हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना और इस्लामी आतंकवादी हैं। कृपया निर्दोष नागरिकों को सजा न दें।” हालांकि इस स्क्रीनशॉट की प्रामाणिकता को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) और रेडिट पर इस पोस्ट को लेकर बहस छिड़ गई है।

कई यूजर्स का कहना है कि यह पोस्ट पूरी तरह फर्जी है और किसी भी आधिकारिक माध्यम से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। एक यूजर ने कमेंट किया, “यह नकली है। और अगर आप इसे असली मानते हैं तो आप मूर्ख बन रहे हैं।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “इस तरह की फर्जी पोस्ट से भ्रम फैलाना बंद करें।”इस घटनाक्रम ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते डिजिटल संघर्ष को उजागर कर दिया है, जहां अब सिर्फ सीमाओं पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लड़ाई लड़ी जा रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version