Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल फैला हुआ है। इस हमले में सुरक्षाबलों के जवान शहीद हो गए, जिससे देश की जनता और विपक्ष दोनों में गुस्सा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का एक विवादित बयान सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अजय राय ने भारतीय वायुसेना के राफेल फाइटर जेट को लेकर तंज कसा है और उसे एक ‘खिलौना विमान’ बताया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय राय ने सरकार पर उठाई उंगली
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजय राय ने एक खिलौना विमान दिखाया, जिस पर ‘राफेल’ लिखा हुआ था और उसके नीचे नींबू-मिर्च लटकी हुई थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने जिस राफेल की इतनी बड़ी-बड़ी बातें की थीं, वह अब केवल एक नींबू-मिर्च से सुसज्जित खिलौना बनकर रह गया है। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
केवल भाषणबाज़ी में लगी सरकार
अजय राय ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और आम जनता, खासकर हमारे जवान इसका शिकार हो रहे हैं।अजय राय ने आगे कहा कि… पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई, लेकिन सरकार केवल भाषणबाज़ी में लगी हुई है। “कहते हैं आतंकियों को कुचल देंगे, मिट्टी में मिला देंगे, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है”।
अजय के बयान राजनीतिक गलियारों में हलचल
इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने अजय राय पर सेना और सुरक्षाबलों का अपमान करने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ताओं का कहना है कि यह बयान न सिर्फ राफेल जैसे सामरिक हथियार का अपमान है, बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने की साजिश है।
वहीं कांग्रेस की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक सफाई नहीं आई है। लेकिन विपक्ष का कहना है कि सरकार को अपनी कमजोर नीतियों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयानों को मुद्दा बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि राफेल लड़ाकू विमान को भारत ने फ्रांस से खरीदा था और इसे देश की रक्षा प्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्य से शामिल किया गया था।