Pahalgam Attack:कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को हरियाणा के करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने शहीद के पिता, माता और अन्य परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
Read More:India vs Pakistan:भारत-पाक तनाव चरम सीमा पर, युद्ध की आशंका से हिली पाकिस्तान अर्थव्यवस्था
राहुल गाँधी ने कहा…विनय के बलिदान को याद रखेगा भारत
राहुल गांधी ने परिवार से कहा कि देश उनके बेटे के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा और वह खुद व्यक्तिगत रूप से इस मामले पर नजर रखेंगे ताकि शहीद के परिवार को हर संभव मदद मिले। उन्होंने कहा कि देश की सेवा करते हुए दिए गए बलिदान को सम्मान देना हम सबकी जिम्मेदारी है।
नायब सैनी की पत्नी पहुंची करनाल
एक दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी भी करनाल पहुंची थीं, जहां उन्होंने विनय नरवाल के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। मुख्यमंत्री सैनी ने शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी।
Read More:Jammu Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दर्दनाक बस हादसा, 4 की मौत, 44 घायल
सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दी अंतिम विदाई
शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार पिछले महीने पूरे सैन्य सम्मान के साथ करनाल में किया गया था। उनके पिता राजेश नरवाल और मामा ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उन्हें अंतिम विदाई दी। शहीद के पिता राजेश नरवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका बेटा देश के लिए शहीद हुआ है, और उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। उन्होंने केंद्र सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि सरकार न्याय करेगी और इस आतंकी हमले के दोषियों को सज़ा दिलाएगी।
विनय के पिता ने कहा… नुकसान अपूरणीय
राजेश नरवाल ने कहा, “हमारा यह नुकसान अपूरणीय है, लेकिन हम चाहते हैं कि सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए।” उन्होंने यह भी अपील की कि शहीदों के परिवारों को सिर्फ मुआवजा ही नहीं, बल्कि समाज में सम्मान और सुरक्षा भी मिलनी चाहिए।