Pahalgam Terror attack:पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन.. आतंकियों के ठिकानों पर सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, छह घर किए ध्वस्त

Mona Jha
Pahalgam Terror attack
Pahalgam Terror attack

Pahalgam Terror attack:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारतीय सुरक्षा बल पूरी तरह एक्शन मोड में हैं। इस भीषण हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी, जिसके बाद आतंकियों के खिलाफ एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई की जा रही है। घाटी में सक्रिय आतंकियों के ठिकानों को अब निशाना बनाया जा रहा है।सुरक्षा बलों ने पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी एहसान अहमद शेख के दो मंजिला घर को IED ब्लास्ट के जरिए ध्वस्त कर दिया। एहसान 2023 से लश्कर से जुड़ा था और पुलवामा के मुर्रान क्षेत्र का निवासी था।

Read more :Pakistan से तनाव के बीच इंडियन नेवी का सफल मिसाइल परीक्षण, INS सूरत ने अरब सागर में किया परीक्षण

शोपियां से कुलगाम तक चली कार्रवाई

  • ध्वस्त किए गए आतंकियों के नाम
  • आदिल गोजरी – बिजबेहरा
  • आसिफ शेख – त्राल
  • एहसान शेख – पुलवामा
  • शाहिद कुट्टे – शोपियां
  • जाकिर गनी – कुलगाम
  • हारिस अहमद – पुलवामा

Read more :पहले निर्दोषों का खून बहाया अब पड़ने वाले हैं पानी के लाले तो बौराया Pakistan, बौखलाहट में उठाए सख्त कदम

आतंकियों की सहायता का संदेह

आदिल हुसैन थोकर, जिसे “आदिल गुरी” के नाम से जाना जाता है, पर पहलगाम हमले की साजिश रचने और पाकिस्तानी आतंकियों की मदद करने का आरोप है। अनंतनाग जिले के बिजबेहरा स्थित उसका घर भी बम से उड़ा दिया गया है।वहीं, त्राल के आसिफ शेख का घर भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा बुलडोजर से गिरा दिया गया। दोनों स्थानीय आतंकी पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके थे और हमले की साजिश में शामिल थे।

Read more :JD Vance’s visit to India: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग भारत के दौर पर….की PM मोदी से मुलाकात

लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन

सैन्य सूत्रों के अनुसार, हमले में शामिल सभी आतंकी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के थे, जिनमें से कुछ पश्तून भाषा में बात कर रहे थे। इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है, जो लश्कर का ही एक मुखौटा संगठन है। इसका मकसद हमले को स्थानीय बताकर पाकिस्तान की भूमिका छुपाना है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version