Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कश्मीर घाटी में स्थित नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान ने एक बार फिर बिना किसी उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने इस उकसावे का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान की सैन्य चौकियों पर सख्त कार्रवाई की। श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, यह घटना 25 और 26 अप्रैल की मध्यरात्रि को घटी जब पाकिस्तानी चौकियों से अचानक गोलाबारी शुरू कर दी गई।प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और भारतीय जवानों ने सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए जवाबी कार्रवाई की। भारत की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि सीमा पार से किसी भी प्रकार की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा अलर्ट
कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। इस हमले के बाद सेना आतंकवादियों के आश्रय स्थलों को चिन्हित कर ध्वस्त कर रही है। हाल ही में सेना ने पुलवामा के मुर्रान में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी एहसान अहमद शेख का दो मंजिला मकान IED से उड़ा दिया। एहसान जून 2023 से लश्कर का सक्रिय सदस्य था।
Read more :विदेशी धरती पर Rahul Gandhi के भारत विरोधी बयान पर BJP हमलावर,चुनाव आयोग पर उठाया सवाल?
भारत ने पाकिस्तान पर बढ़ाया दबाव
पहलगाम हमले और लगातार आतंकवादी गतिविधियों के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ राजनयिक और रणनीतिक स्तर पर कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। भारत ने सिंधु जल समझौते को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब पाकिस्तान को भारत की ओर से बहने वाला पानी रोकने की योजना पर काम किया जा रहा है।गृह मंत्री अमित शाह और जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल की बैठक में इस योजना पर चर्चा हुई, जिसमें तय किया गया कि पाकिस्तान को पानी की एक बूंद भी नहीं भेजी जाएगी। इसके लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्लानिंग पर काम शुरू हो गया है।
पानी को लेकर बनाई गई रणनीति
सरकार ने तय किया है कि सिंधु नदी से सिल्ट हटाने और ड्रेजिंग का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इसके अलावा पानी को अन्य नदियों में डायवर्ट कर, पानी की कमी वाले क्षेत्रों में इसका उपयोग किया जाएगा। साथ ही नए डैम बनाने और सिंचाई प्रोजेक्ट्स पर भी विस्तार से चर्चा की गई