Pahalgam Terror Attack:पीएम मोदी ने सऊदी दौरा बीच में छोड़ा… दिल्ली रवाना, जल्द करेंगे आपात बैठकें

पीएम मोदी की वापसी के तुरंत बाद बुधवार सुबह कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक हो सकती है, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

Shilpi Jaiswal
Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देश की राजनीति और सुरक्षा महकमा पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इस हमले में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 अन्य घायल हैं। सूत्रों के अनुसार, मरने वालों की संख्या 30 तक पहुंच सकती है। आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब दौरा अचानक बीच में छोड़ दिया है और आज रात ही दिल्ली लौट रहे हैं। वे सऊदी सरकार द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भी शामिल नहीं हुए।

Read More:Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में टूरिस्ट रिजॉर्ट पर आतंकी हमला, 4 पर्यटक घायल, अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा अलर्ट

पीएम मोदी की वापसी पर होगी बैठक

पीएम मोदी की वापसी के तुरंत बाद बुधवार सुबह कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक हो सकती है, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। इसके बाद सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ अहम बैठक की संभावना है। बुधवार को पूरे दिन उच्चस्तरीय बैठकों का दौर जारी रहेगा।

अमित शाह करेंगे घायलों से मुलाकात

घटना की जानकारी मिलते ही गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर आपात बैठक की और तत्पश्चात श्रीनगर रवाना हो गए। श्रीनगर पहुंचते ही उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। गृह मंत्री बुधवार सुबह घटनास्थल का दौरा करेंगे और घायलों से मुलाकात कर सकते हैं।बताया जा रहा है कि आतंकियों ने इस हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया। हमले की जगह शहर से मात्र छह किलोमीटर दूर है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आतंकी पहले से पूरी तैयारी में थे और योजनाबद्ध तरीके से इस हमले को अंजाम दिया गया।

Read More:Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत, गृह मंत्री Amit Shah श्रीनगर रवाना

ट्रंप ने भी सोशल मीडिया पर पोस्टकर संवेदना व्यक्त की..

इस जघन्य हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कड़ी निंदा हो रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए भारत के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। ट्रंप ने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Read More:Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर सऊदी से PM मोदी ने शाह को मिलाया फोन, तुरंत Kashmir जाने को कहा

पुतिन ने भेजा संवेदना पत्र

वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संवेदना पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि रूस आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मिलकर लड़ाई को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version