India-Pak conflict: भारत के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों की हालिया चेतावनियों पर पाकिस्तान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तानी सेना ने रविवार को अपने आधिकारिक बयान में कहा कि अगर भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध होता है, तो वह बेहद विनाशकारी होगा। इस बयान में पाकिस्तान ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह किसी भी दुश्मनी का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
“हर इलाके में लड़ाई को तैयार”
पाकिस्तानी सेना ने स्पष्ट किया कि वह केवल अपने भूभाग की रक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि शत्रु के क्षेत्र में भी घुसकर कार्रवाई करने की पूरी क्षमता और इच्छाशक्ति रखता है। सेना ने कहा, “हम बिना किसी हिचकिचाहट और संयम के कड़ा जवाब देंगे।”
बयान में कहा गया कि अगर भारत पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने की सोच रहा है, तो उसे ये समझना चाहिए कि ऐसी स्थिति में दोनों पक्षों को नुकसान होगा। पाकिस्तान अब एक नया नजरिया अपना चुका है— तेज, निर्णायक और विनाशकारी जवाब देने वाला।
नई रणनीति की चेतावनी
पाकिस्तान सेना ने चेतावनी देते हुए कहा कि वो अब भौगोलिक सीमाओं के पीछे छिपने की नीति नहीं अपनाएगा। उनका कहना है कि दुश्मन के सबसे दूरस्थ इलाकों तक पहुँचने और हमला करने की उनकी पूरी तैयारी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की जनता और सेना मिलकर देश की रक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
भारत की चेतावनी जिसने मचाया बवाल
पाकिस्तानी सेना की यह प्रतिक्रिया भारतीय सेना के उप-प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयानों के बाद सामने आई है।
राजनाथ सिंह ने हाल ही में कहा था कि “भारत जरूरत पड़ने पर किसी भी सीमा को पार कर सकता है ताकि अपनी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।” इसके बाद जनरल द्विवेदी ने और भी सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद को समर्थन देना बंद करना चाहिए, अगर वह विश्व मानचित्र पर अपनी जगह बनाए रखना चाहता है।
‘इस बार नहीं दिखाया जाएगा संयम’
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि भविष्य में अगर युद्ध की स्थिति बनी, तो भारत पहले की तरह संयम नहीं बरतेगा। उन्होंने भारतीय सैनिकों से सतर्क रहने और हर समय युद्ध के लिए तैयार रहने की अपील की। उन्होंने यह भी जोड़ा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान जो संयम दिखाया गया था, वह भविष्य में नहीं दोहराया जाएगा।
