Pakistan vs Oman Score:एशिया कप 2025 की शुरुआत पाकिस्तान के लिए बेहतरीन रही। अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नई टीम ओमान को 93 रन से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज़ किया। यह मैच पाकिस्तान की गेंदबाजी, विशेषकर स्पिन विभाग के दम पर पूरी तरह से एकतरफा बन गया। वहीं, ओमान के लिए यह मुकाबला एक कठिन सीख लेकर आया, क्योंकि टीम अपने डेब्यू मुकाबले में खास प्रदर्शन नहीं कर सकी।
Read more :Hong Kong vs Bangladesh: लिटन दास की धमाकेदार पारी, बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हराया
पाकिस्तान की पारी
मैच की शुरुआत पाकिस्तान की बल्लेबाजी से हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। यह स्कोर टी20 के लिहाज़ से एक अच्छा टारगेट माना गया, विशेषकर तब जब पिच स्पिनर्स को मदद दे रही थी। पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का संतुलन बनाते हुए रन बटोरे।
Read more :Blind Women T20 WC 2025: नेपाल की मेजबानी रद्द, हिंसा बनी वजह
ओमान की जवाबी पारी
161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की शुरुआत खराब रही और टीम कभी भी लय में नहीं आ सकी। ओमान की पूरी टीम सिर्फ 67 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने खासकर स्पिनर्स ने विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। ओमान के बल्लेबाज लगातार दबाव में रहे और विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा।
Read more :Pakistan vs Oman 4th Match: पाकिस्तान और ओमान के बीच चौथा मुकाबला आज, किसका पलड़ा भारी ?
स्पिनर्स का जलवा: कुल 10 विकेट स्पिन गेंदबाजों के नाम
इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का वर्चस्व देखने को मिला। दोनों टीमों के स्पिनर्स ने मिलकर कुल 10 विकेट झटके। पाकिस्तान की ओर से अयूब, मुकीम और अशरफ ने दो-दो विकेट लेकर ओमान की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। वहीं, ओमान के लिए करीम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और नदीम ने एक विकेट लिया।
Read more :Duleep Trophy 2025: यश राठौड़ ने फाइनल में ठोका शतक, कप्तान पाटीदार को भी पीछे छोड़ा
ओमान का ऐतिहासिक डेब्यू फीका रहा
ओमान के लिए यह एशिया कप में डेब्यू मुकाबला था, लेकिन टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। गेंदबाजी में कुछ अच्छे पल जरूर आए, लेकिन बल्लेबाजी में टीम पूरी तरह विफल रही। पहली ही पारी में दबाव में आकर ओमान की बल्लेबाजी बिखर गई और टीम एक ऐतिहासिक जीत की बजाय भारी हार के साथ मैदान से बाहर हुई।
