‘पाकिस्तान के पास परमाणु बम हम पर गिरा सकता है’फारुक अब्दुल्ला ने की Pak की तरफदारी

Mona Jha

Pakistan News : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) का भारत में विलय होगा के बयान पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान की तरफदारी की है.उन्होंने कहा कि,पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं..पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम है जो हम पर गिरा सकता है.उन्होंने कहा,अगर रक्षा मंत्री कह रहे हैं तो आगे बढ़ें….हम रोकने वाले कौन होते हैं?लेकिन याद रखें पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं उनके पास परमाणु बम है जो दुर्भाग्य से हम पर गिर सकता है।

Read more : FST टीम द्वारा गाड़ी चेक करने पर बजरंग दल के लोगो ने किया तांडव

रक्षा मंत्री ने POK को बताया भारत का हिस्सा

दरअसल,देश में इस समय चुनावी माहौल अपने चरम पर है और सत्ताधारी दल भाजपा के सभी नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.इसी कड़ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक चुनावी जनसभा में मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए ये कहा था कि,भारत में हो रहे विकास को देखते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके के लोग खुद भारत के साथ रहने की मांग करेंगे.पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री ने कहा था….चिंता मत करें पीओके हमारा था और हमारा रहेगा….आज भारत की ताकत बढ़ रही है,दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है और हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है….अब पीओके में हमारे भाई-बहन खुद भारत के साथ आने की मांग करेंगे।

Read more : जवान की शहादत पर चन्नी का विवादित बयान,BJP ने पलटवार कर माफी मांगने की उठाई मांग….

फारुक अब्दुल्ला ने की पाकिस्तान की तरफदारी

इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान की तरफदारी वाला बयान दिया है.उन्होंने कहा कि,मुख्य समस्या भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की है दोनों देशों को एक-दूसरे से बात करनी चाहिए और मुद्दों को सुलझाना चाहिए.फारुक अब्दुल्ला ने ये भी कहा,पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं उसके पास भी परमाणु बम है।फारुक अब्दुल्ला ने पुंछ में हुए जवान की शहादत पर भी अपना अफसोस जताया है.उन्होंने कहा,बीजेपी कहती थी आतंकवाद के लिए आर्टिकल 370 जिम्मेदार है तो आज 370 नहीं है…अब इस देश में आतंकवाद है या नहीं इसका जवाब आप गृह मंत्री अमित शाह से पूछें?हमारे सिपाही रोज शहीद होते हैं लेकिन वे खामोश हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version