Operation Sindoor में भारत के सामने कहीं नहीं टिका Pakistan, न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी रिपोर्ट में दुनिया को बताई भारत की शक्ति

Aanchal Singh
Operation Sindoor
Operation Sindoor

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर ने विश्व के सामने ‘न्यू एज वॉर फेयर’ में भारत की श्रेष्ठता को साबित कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने रेगिस्तान और पहाड़ों में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इस ऑपरेशन के दौरान मेड इन इंडिया हथियारों की विश्वसनीयता साबित हुई।भारत ने पाकिस्तान को परमाणु ब्लैकमेलिंग पर दो टूक जवाब देने के साथ जिस तरह चार दिन में अपनी सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया उसने भारत के मजबूत नेतृत्व और स्पष्ट नीति को जाहिर किया।

Read More: तुर्कि-अजरबैजान को भारी पड़ रहा भारत का विरोध #BoycottTurkey से टूटी दोनों देशों की आर्थिक कमर, व्यापारियों ने जताया विरोध

न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारत की ताकत से दुनिया को कराया परिचय

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने रेगिस्तान और पहाड़ों में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया और न्यू एज वॉर फेयर में अपनी श्रेष्ठता भी साबित की। इस ऑपरेशन के दौरान मेड इन इंडिया हथियारों की विश्वसनीयता भी साबित हुई।न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत ने न केवल पाकिस्तान में गहराई तक घुसपैठ की, बल्कि नए युग के अत्याधुनिक वायु रक्षा तंत्र का उपयोग करके पाकिस्तान की वायु शक्ति को प्रभावी ढंग से बेअसर कर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर में दिखा ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों का दम

अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणाली के रूप में अपनी रक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने “अंतरिक्ष शक्ति”, “इलेक्ट्रॉनिक्स” और “एआई का उपयोग करके कंप्यूटिंग विशेषज्ञता” को सफलतापूर्वक एकीकृत किया। भारत के पास स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम, हार्ड और सॉफ्ट किल तकनीकों के माध्यम से दुश्मन के ड्रोन और मिसाइलों को रोकने की वायु रक्षा क्षमता और दुश्मन के इलाके में रणनीतिक स्थानों पर गहरी और सटीक पैठ बनाने की क्षमता है, जिसकी वजह से दुनिया भर में भारत का लोहा माना जा रहा है।

दुनिया के सामने खुली पाकिस्तान की पोल

आकाश में दुश्मन के ड्रोन और मिसाइलों की रडार तस्वीर का पता लगाने से लेकर जमीन,समुद्र और हवा से उसे मार गिराने के लिए रणनीतिक स्थिति लेने तक का प्रदर्शन एआई क्लाउड-आधारित अत्याधुनिक एकीकृत वायु कमान और नियंत्रण प्रणालियों का उपयोग करके किया गया।भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया, जिसकी कल्पना पाकिस्तान ने भी नहीं की थी। भारत के हाथों करारी शिकस्त झेल रहा पाकिस्तान फरेब पर उतर आया और उसने गलत और भ्रामक सूचना फैलानी शुरु कर दी लेकिन इस मोर्चे पर भी उसे मुंह की खानी पड़ी। भारत ने हमले के सबूत दिखाने शुरू किए, तो दुनिया के सामने फिर पाकिस्तान की पोल खुल गयी।

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की छवि हुई और मजबूत

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आदमपुर बेस पर गए और वहां नुकसान के दावे को खारिज किया। पाकिस्तान की गुहार के बाद भले ही भारत फिलहाल हमला रोकने पर सहमत हो गया है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि,भारत शांति का पक्षधर है लेकिन शांति का मार्ग शक्ति से होकर भी जाता है।कुल मिलाकर ऑपरेशन सिंदूर ने विश्व के सामने मजबूत नेतृत्व वाले और रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की छवि को और मजबूत कर दिया है।

Read More: India Pakistan Conflict: पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन, पाक अधिकारी को 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version