Pakistan Economic Crisis: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर 6-7 मई की रात बड़ा मिसाइल हमला किया था. पाकिस्तान ने भी इसके जवाब में भारत के कई आर्मी बेस समेत दर्जनों शहरों पर मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से हमले करके अहम ठिकानों को नष्ट करने का प्रयास किया.मगर भारत ने उसके सभी हथियारों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के 11 आर्मी बेस पर दोबारा मिसाइल अटैक कर दिया. इससे पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है. लिहाजा पहले से ही कर्ज में डूबे पाकिस्तान में महंगाई ने हमला बोल दिया है देखिए रिपोर्ट…
Read More: UN में फिर बेइज्जत हुआ Pakistan; आतंकवाद पर जमकर लगी क्लास, सिंधु जल संधि पर भी भारत ने लगाई फटकार
मंहगाई की मार झेल रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान में महंगाई आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गई है.10 मई के बाद से कीमतों में ज़बरदस्त उछाल आया है. इसके चलते पाकिस्तान में आटा, दाल, चीनी, तेल और महंगा हो गया है. मौजूदा वक्त में पाकिस्तान में दूध 150 रुपये लीटर, आटा 120 रुपये किलो, सरसों का तेल 500 रुपये लीटर और घी 2800 रुपये किलो बिक रहा है. साथ ही कई जगहों पर पाकिस्तान की जनता सड़क पर उतरकर महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर रही है.
सैन्य ठिकानों को मरम्मत की जरूरत
सैन्य ताकत को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार चीन के दहलीज तक चले गए. वहां तीन दिनो तक भीख भी मांगी लेकिन चीन से उन्हें बस आश्वासन ही मिला.यानी मांगने चले थे भीख और मिला सिर्फआश्वासन.हालाकि पाकिस्तान को सिर्फ हथियारों की जरूरत नहीं है बल्कि अरबो खरबो फंड की जरूरत भी है.
IMF की जो भीख भी मिली वो तो शायद पिछली ऊधारी चुकाने में ही निकल गई और अब नई उधारी की जरूरत पाकिस्तान को आ गई है. नई उधारी का सबसे बड़ा कारण है मंहगाई.बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान में कई दुकानों पर आटा, दाल, चीनी जैसी रोजमर्रा की जरूरत वाली खाने-पीने की वस्तुएं खत्म हो गई हैं.झेलम के स्टोर पर बुनियादी जरूरत के सामान पिछले कई दिनों से खत्म हैं.घी, चीनी, तेल ना होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दुकानदारों और खरीददारों के बीच झड़प
पाकिस्तान में महंगाई बढ़ने से दुकानदारों और खरीददारों के बीच बढ़ते दाम को लेकर झड़प की खबरें भी सामने आ रही हैं.कई जगहों पर मार-पीट की घटनाएं भी रिपोर्ट की गई हैं.पाकिस्तान में 5 किलो आटे के पैकेट की कीमत 560 रुपये से भी ज्यादा पहुंच चुकी है.वहीं अच्छी क्वालिटी के चावल के दाम औसतन 275 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम हैं. इसी तरह 1 किलो चना की दाल 380 रुपये तो एक किलो बेसन 195 रुपये में मिल में रहा है.
कौन देगा पाकिस्तान को भीख ?
समान की कमी लोगों को बेचैन कर रही है. पाकिस्तान मंहगाई के ऐसे टाइमबॉम पर बैठा है जो जनता का विरोध बनकर किसी भी वक्त फट सकता है. ऐसे में शहबाज शरीफ का ये दौरा पाकिस्तान को कितना बचा पाएंगा कहना मुश्किल है.आदत से मजबूर पाकिस्तान भीख तो मांगेगा लेकिन इसबार उसे भीख देने के लिए कोई देश तैयार होगा या नहीं देखना दिलचस्प होगा.

