Pakistan के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने एक बार फिर भारत को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि “भारत एक चमकती मर्सिडीज है, जबकि पाकिस्तान एक रेत से भरा भारी ट्रक है।” यह वही उदाहरण है जो कुछ दिन पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान दिया था। नकवी ने दावा किया कि अगर दोनों में टक्कर होती है, तो नुकसान मर्सिडीज का ही होगा।
छह भारतीय जेट गिराने का दावा
मोहसिन नकवी ने दावा किया कि भारत-पाक के हालिया सैन्य टकराव में पाकिस्तान ने भारत के छह फाइटर जेट मार गिराए। उन्होंने कहा कि उनके पास इसका वीडियो फुटेज भी मौजूद है, लेकिन उन्होंने कोई भी प्रमाण सार्वजनिक रूप से पेश नहीं किया। इस दावे को पहले भी भारत ने खारिज किया है।
नकवी का दावा
नकवी ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को पहले से जानकारी थी कि भारत क्या करने वाला है और किन विमानों का इस्तेमाल करेगा। उन्होंने कहा कि युद्ध के पहले ही पाकिस्तान ने तैयारियां कर ली थीं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के किसी भी बड़े सैन्य ठिकाने को भारत की मिसाइलों से कोई नुकसान नहीं हुआ।
‘भारत के तेल डिपो को तबाह किया’
पाकिस्तानी गृह मंत्री ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में भारत के एक प्रमुख तेल डिपो को नष्ट कर दिया। हालांकि इस संबंध में भी कोई वीडियो या अन्य ठोस सबूत सामने नहीं लाए गए। भारत की ओर से इन दावों को पहले ही झूठा और मनगढ़ंत बताया जा चुका है।
‘भारत के डैम पर गिराएंगे 10 मिसाइलें’
गौरतलब है कि सेना प्रमुख मुनीर ने कुछ दिन पहले अमेरिका में एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान भारत में सिंधु नदी पर बनाए जा रहे डैम्स को 10 मिसाइलें मारकर गिरा देगा। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान परमाणु संपन्न राष्ट्र है और जरूरत पड़ने पर ‘आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएगा’।
भारत ने किया खंडन, बताया भ्रम फैलाने की कोशिश
भारत ने पाकिस्तान के इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना ने लक्षित हमले किए थे और पाकिस्तान को पर्याप्त जवाब दिया गया था। भारत ने उपग्रह चित्रों और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की रिपोर्ट के हवाले से स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के कई सैन्य अड्डों को नुकसान पहुंचा है।
बयानों की जंग से और गहराया तनाव
पाकिस्तान के गृह मंत्री का यह बयान भारत-पाकिस्तान के बीच जारी कूटनीतिक और सैन्य तनाव को और बढ़ाने वाला है। बिना सबूत के ऐसे दावे दोनों देशों के बीच अविश्वास को गहरा करते हैं। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी भ्रामक प्रचार का जवाब तथ्यों से देगा। वहीं पाकिस्तान की सरकार और सेना के इन बयानों को विश्लेषक घरेलू दबावों से ध्यान हटाने की रणनीति बता रहे हैं।
Read More : US Warning to India: रूसी तेल पर भारत को अमेरिका की नई धमकी, व्हाइट हाउस सलाहकार ने दी चेतावनी
