Saif Ali Khan Attack:बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर देश की कई राजनीतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड जगत के सितारों ने भी इस घटना पर अपनी टिप्पणी दी है।विपक्षी नेता मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में एक अभिनेता के ऊपर घर में घुसकर जानलेवा हमले को सरकार का फेलियर बताया है तो वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी इस घटना के बाद अपना डर जाहिर किया है।इस बीच पाकिस्तान सरकार में पूर्व मंत्री रहे फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर सैफ अली खान के ऊपर जानलेवा हमले को लेकर एक पोस्ट किया है।
Read more :Saif Ali Khan पर हमले का संदिग्ध हिरासत में, एक्टर की हालत में सुधार, ICU से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट
सैफ अली खान के ऊपर हमले में कूदा पाकिस्तान

फवाद चौधरी ने एक्स पर लिखा है,सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती हैं अभिनेता पर घुसपैठिए ने 6 बार चाकू से हमला किया।हिंदू महासभा के उदय के बाद से मुस्लिम अभिनेताओं को जान का गंभीर खतरा है… भारतीय मुसलमानों के अधिकारों के लिए पाकिस्तान को उठना ही होगा।उनके इस बयान पर लोग सोशल मीडिया पर अब कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।फवाद चौधरी को अब उनके ही मुल्क पाकिस्तान के लोग इस मुद्दे पर घेर रहे हैं।
Read more :Saif Ali Khan: अभिनेताओं ने क्यों नहीं दी सैफ अली खान को सहानुभूति? बॉलीवुड रहा मौन…..
पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने उठाए सवाल तो भड़के उनके मुल्क के लोग

एक यूजर ने फवाद चौधरी की पोस्ट पर लिखा कि,आप पहले पाकिस्तान की समस्या हल करो वहां देखो क्या हो रहा है?वहीं एकअन्य यूजर ने लिखा,लगता है पाकिस्तान में आटा खत्म हो गया है एक अन्य यूजर ने लिखा,हमारे देश के मामले में टांग मत अड़ाओ नहीं तो तोड़ दी जाएगी।एक अन्य यूजर ने फवाद चौधरी को उनकी भाषा में जवाब देते हुए लिखा,बेचारे फवाद अंकल को शायद नहीं पता कि,अगर वह सैफ अली खान को पाकिस्तान की मुफ्त नागरिकता देंगे तब भी वो वहां नहीं जाएंगे।
Read more :saif ali khan attacked: सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, हाउस हेल्पर ने पुलिस को दी पूरी जानकारी..
बांद्रा पुलिस ने एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि,बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर उनके घर में हुए जानलेवा हमले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस ने 28 टीमों का गठन किया है इसमें बांद्रा पुलिस से लेकर मुंबई क्राइम पुलिस भी शामिल है।बांद्रा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिली तस्वीर के आधार पर आज सुबह एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।बताया जा रहा है कि,गिरफ्त में आए संदिग्ध के पास से पुलिस को ठीक वैसा ही बैग बरामद हुआ है जो सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है।
इलाज कर रहे चिकित्सकों ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
बांद्रा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध को गिरफ्तार किया है जिससे इस पूरे घटनाक्रम के मामले में पूछताछ की जा रही है।इस बीच लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने सैफ अली खान के हेल्थ अपडेट को लेकर एक बुलेटिन जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि,उनका स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर उनको आईसीयू से स्पेशल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है।

डॉक्टर ने बताया, सैफ अली खान अब बेहतर हैं।वे अच्छे से चल सकते हैं उन्हें एक विशेष कमरे में स्थानांतरित किया गया है लेकिन उन्हें अभी कई सावधानियां बरतनी होंगी।एक्टर को आराम करना होगा और एक सप्ताह किसी भी तरह की गतिविधि से परहेज करना होगा।