Pakistan में बड़ा आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत, 8 घायल

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने अफगानिस्तान की सीमा से सटे दक्षिणी वजीरिस्तान जिले माकेन में लिटा सार चेक पोस्ट को निशाना बनाया।

Aanchal Singh
Pakistan

Pakistan Terrorist Attack: आतंक का पर्याय बन चुका पाकिस्तान (Pakistan) अब खुद आतंकी हमलों से जूझ रहा है। उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यह हमला 21 दिसंबर को सुबह एक सुरक्षा चौकी पर हुआ। आतंकियों के इस हमले में पाकिस्तान के 16 सैनिक मारे गए हैं। 8 सैनिक घायल हो गए।

Read More: Abhishek Sharma की कप्तानी में पंजाब की टीम लौटाएगी जीत का स्वाद ? Vijay Hazare Trophy 2024 में बड़ा धमाका!

पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में आतंकी हमला

पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में आतंकी हमला

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने अफगानिस्तान की सीमा से सटे दक्षिणी वजीरिस्तान जिले माकेन में लिटा सार चेक पोस्ट को निशाना बनाया। जिस समय हमला हुआ वहां पाकिस्तानी सैनिक मौजूद थे। जिसमें 16 सैनिक मारे गए। पाकिस्तान में पिछले कुछ समय में सुरक्षा बलों पर हुए आतंकी हमलों में से यह सबसे बड़ा हमला था।

16 सैनिकों की मौत, बदले की भावना से हुआ हमला

यह हमला उस समय हुआ जब पाकिस्तानी सुरक्षा ने सररोघा इलाके में खउफिया जानकारी के आधार एक एंटीटेररिस्ट अभियान में दो आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया था। माना जा रहा है कि आतंकियों द्वारा पकिस्तानी सुरक्षा बलों पर यह हमला बदले की भावना से किया था, क्योंकि पाकिस्तान सुक्षा बलों द्वारा दो आतंकियों के मारे जाने के कुछ ही दिनों के बाद हुई है।

Read More: Mohali Building Collapse: मोहाली में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से मचा हड़कंप, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

पाकिस्तान पिछले एक दशक से आतंकवादियों से जूझ रही

पाकिस्तान पिछले एक दशक से आतंकवादियों से जूझ रही

बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) पिछले एक दसक से आतंकवादियों से जूझ रही है। यही कारण है कि अभियान चलाकर आतंकियों का सफाया किया जा रहा है। अपगानिस्तान में तालिबानी सत्ता आने के बाद से सीमीवर्ती इलाकों में आतंकी हमले बढ़े हैं। पाकिस्तान ने तालिबानी सरकार पर सीमा पार से पाकिस्तान पर हमला करने वाले आतंकियों को खत्म करने में विफल होने का आरोप लगाया है।

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर हमले

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर हमले

आधिकारिक आंकड़ों पर अगर एक नजर डालें तो इसी साल बलूचिस्तान प्रांत में अलगाववादी जातीय बलूच विद्रोहियों और टीटीपी ने सैकड़ों पाकिस्तानी सुरक्षाबलों की जान ली है। पाकिस्तान का आरोप है कि टीटीपी आतंकियों को तालिबान सरकार से मदद मिल रही है। लेकिन तालिबान का कहना है कि वह अपनी जमी का इस्तेमाल किसी आतंकी गतिविधियों के लिए देता है।

Read More: Team India Schedule: साल 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल जारी, यहां देखें कब किससे होगा मुकाबला

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version