Pakistan vs South Africa Test: कराची में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 313 रन बनाए। हालांकि इमाम-उल-हक शतक से मात्र सात रन से चूक गए, लेकिन उनकी 93 रनों की बेहतरीन पारी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी।
Read more: Ank Jyotish 2025: तुला, मकर राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ, पूरे होंगे अधूरे काम
दमदार शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों को सावधानी से खेलते हुए पाकिस्तान की शुरुआत हालांकि थोड़ी धीमी रही, लेकिन जल्द ही सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और कप्तान शान मसूद ने लय पकड़ ली। इमाम ने करीब दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए आत्मविश्वास से भरी पारी खेली और 93 रन बनाए। वहीं, कप्तान मसूद ने 76 रन बनाकर टीम की स्थिति को मजबूत किया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी कर डाली, जिसने पाकिस्तान को शुरुआती झटके के बाद संभाल लिया।
दक्षिण अफ्रीका की फील्डिंग इस साझेदारी के दौरान काफी कमजोर नजर आई। टोनी डी जोरजी और वियान मुल्डर ने क्रमशः मसूद और इमाम के आसान कैच टपकाए, जिसका फायदा पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने उठाया।
दक्षिण अफ्रीका को वापसी
इमाम और मसूद की साझेदारी टूटने के बाद दक्षिण अफ्रीका के स्पिनरों ने शानदार वापसी की। प्रेनेलन सुब्रायेन ने मसूद को एलबीडब्ल्यू कर इस मजबूत जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद सेनुरान मुथुसामी ने लगातार दो गेंदों पर इमाम-उल-हक और सउद शकील को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। साइमन हार्मर ने भी कप्तान बाबर आजम (23 रन) को आउट कर पाकिस्तान का स्कोर 199 रन पर पांच विकेट कर दिया। मुथुसामी ने दिन भर शानदार गेंदबाजी की और 101 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि हार्मर और सुब्रायेन को एक-एक सफलता मिली।
Read more: Bihar Election 2025: Tejashwi Yadav ही चेहरा, लेकिन कितनी सीटें किसे? 48 घंटे में होगा बड़ा खुलासा!
रिजवान और आगा ने दिलाई स्थिरता
शीर्ष क्रम के ढहने के बाद मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने जिम्मेदारी संभाली और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट से निकाला।
रिजवान ने 62 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि आगा 52 रन पर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच 114 रनों की नाबाद साझेदारी हुई, जिसने पाकिस्तान को फिर से मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने स्लिप में रिजवान का मुश्किल कैच टपकाया और फिर आगा का भी आसान मौका गंवा दिया, जिससे पाकिस्तान को बड़ा फायदा हुआ।
Read more: Muttaqi Press Meet: अफगान विदेश मंत्री मुत्तकी का संवाद, महिला पत्रकारों को मिली प्राथमिकता
जीत पर विराम लगाने की कोशिश में पाकिस्तान
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस दौरे पर लगातार 10 टेस्ट मैच जीतकर आई है और इस समय टेस्ट चैम्पियनशिप में शानदार फॉर्म में है। टीम को हालांकि अपने नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा की कमी खल रही है, जो चोट की वजह से टीम से बाहर हैं।
