India vs Pakistan in UN: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए उसको जमकर फटकार लगाई है।आतंकवाद और सिंधु जल समझौते के मुद्दे पर पाकिस्तान की ओर से दिए जा रहे उपदेश को लेकर भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान के चेहरे को दुनिया के सामने बेनकाब करते हुए कहा कि,पाकिस्तान ने भारत पर 3 युद्ध और हजारों आतंकी हमले करके सिंधु जल संधि की भावना का उल्लंघन किया है।भारत ने पाकिस्तान को फिर एक बार साफ किया है कि,सिंधु जल समझौता तब तक स्थगित रहेगा जब तक वो आतंकवाद का साथ नहीं छोड़ता।
UNSC की बैठक में बेइज्जत हुआ पाकिस्तान
संयुक्त राष्ट्र में अरिया फॉर्मूला मीटिंग के दौरान भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान को आईना दिखाया।भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने कहा,दशकों से भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को झेलता आया है।भारत ने 65 साल पहले सद्भावनापूर्वक सिंधु जल संधि की थी लेकिन पाकिस्तान ने हर बार इस भावना का उल्लंघन किया है।
पाकिस्तान ने भारत पर हजारों आतंकी हमले किए- पार्वथानेनी हरीश
भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा,भारत ने 65 साल पहले सिंधु जल संधि की थी।पाकिस्तान ने भारत पर तीन युद्ध और हजारों आतंकी हमले करके इसकी भावना का उल्लंघन किया है।इन हमलों में बीस हजार भारतीय मारे गए हैं, इसमें हालिया हमला पहलगाम का है जहां आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली।पार्वथानेनी हरीश ने कहा,भारत ने इस दौरान असाधारण धैर्य और उदारता दिखाई है। सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद नागरिकों के जीवन और आर्थिक समृद्धि को बंधक बनाने का प्रयास करता है।इन 65 सालों के दौरान बांध के इंफ्रास्ट्रक्चर की तकनीक में बड़ा बदलाव आया है।
दुनिया के सामने भारत ने दिखाया पाकिस्तान का असली चेहरा
यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) की बैठक में दुनिया के तमाम देशों के बीच एक बार फिर पाकिस्तान बेइज्जत हुआ।आतंक और आतंकियों को बढ़ावा देने के मामले में पाकिस्तान हर बार दुनिया के सामने बेइज्जत होता है उसके बावजूद आतंकपरस्त पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है।पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सख्त एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया इसके बाद से पड़ोसी मुल्क की अवाम पानी को तरस रही है।बैखलाया पाकिस्तान अब दुनिया के सामने गिड़गिड़ा रहा है लेकिन (UNSC) बैठक में भारत ने उसको फटकार लगाई और कहा कि,बांध के इंफ्रास्ट्रक्चर की तकनीक में बदलाव की वजह से सुरक्षा और पानी का उपयोग संभव हुआ है।पाकिस्तान ने संधि के तहत इस बुनियादी ढांचे में किसी भी बदलाव को रोकना जारी रखा है।