Again Ban on Pak social media accounts: हाल ही में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर से खटास देखने को मिली है। इसकी शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले से हुई थी, जिसमें भारतीय जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद भारत ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक एक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए गए। इसके बाद भारत में पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख अपनाया गया, जिसका असर अब सोशल मीडिया पर भी साफ देखा जा रहा है।
Read more :Iran : होर्मुज जलडमरूमध्य में माइनिंग करने की तैयारी में ईरान
पाकिस्तानी हस्तियों को लेकर सख्ती
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया हैंडल्स को देश में ब्लॉक कर दिया था। इस लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, मशहूर अभिनेता फवाद खान, अदाकारा माहिरा खान और हाल ही में भारत में काफी लोकप्रिय हो चुकी हानिया आमिर जैसे कई बड़े नाम शामिल थे। इन हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में उपलब्ध नहीं थे, जिससे उनके भारतीय फॉलोअर्स को निराशा हुई।
24 घंटे की राहत के बाद फिर से बैन
बुधवार को इन प्रतिबंधित अकाउंट्स पर से बैन हटाया गया था। इससे ऐसा लगने लगा था कि शायद स्थिति सामान्य हो रही है और भारत-पाक संबंधों में थोड़ी नरमी आ सकती है। लेकिन यह राहत ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। सिर्फ 24 घंटे बाद ही भारत ने दोबारा इन सभी अकाउंट्स को बैन कर दिया है। यह फैसला अचानक लिया गया और अब एक बार फिर से इन सेलेब्रिटीज के सोशल मीडिया हैंडल्स भारत में एक्सेस नहीं किए जा सकते।
Read more : Gaza Genocide : इजरायल ने दी हमास को धमकी, युद्ध विराम नहीं हुआ तो गाजा को ‘धूल में मिला देने’ की धमकी
किन हस्तियों पर लगा बैन
- बैन की इस सूची में जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, उनमें प्रमुख हैं:
- शाहिद अफरीदी (पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर)
- फवाद खान (अभिनेता, जो बॉलीवुड में भी नजर आ चुके हैं)
- माहिरा खान (फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकीं)
- हानिया आमिर (हाल ही में भारत में सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हुईं)
- इनके अलावा भी कई अन्य पाकिस्तानी कलाकारों और पब्लिक फिगर्स के अकाउंट्स पर भारत में रोक लगा दी गई है।
Read more : Gaza Genocide : इजरायल ने दी हमास को धमकी, युद्ध विराम नहीं हुआ तो गाजा को ‘धूल में मिला देने’ की धमकी
क्यों लगाया गया दोबारा प्रतिबंध?
हालांकि भारत सरकार की ओर से अभी तक इस दोबारा प्रतिबंध की आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फैसला सुरक्षा और कूटनीतिक कारणों से लिया गया है। सोशल मीडिया को अक्सर देशविरोधी प्रचार और अफवाहें फैलाने के माध्यम के रूप में देखा जाता है। ऐसे में, किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए यह कदम एहतियातन उठाया गया हो सकता है।

