Pakistani Channels Blocked:हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को किया ब्लॉक! लिस्ट में किसका नाम है सबसे ऊपर?

गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर यह कार्रवाई की गई है। मंत्रालय ने पाया कि ये पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भारत की सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ सामग्री, सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली पोस्ट और गलत सूचनाएं फैला रहे थे।

Shilpi Jaiswal
Pakistani Channels Blocked
Pakistani Channels Blocked

Pakistani Channels Blocked: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। इसी कड़ी में भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। बैन की गई लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल के साथ-साथ कई प्रमुख पाकिस्तानी मीडिया चैनल जैसे GNN, Geo News, Dawn News और SAMAA TV भी शामिल हैं।

Read More:Pahalgam Attack के बाद सलमान खान ने किया बड़ा फैसला, UK का टूर किया पोस्टपोन

गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर यह कार्रवाई की गई है। मंत्रालय ने पाया कि ये पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भारत की सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ सामग्री, सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली पोस्ट और गलत सूचनाएं फैला रहे थे। इन चैनलों पर झूठे और भ्रामक बयानों के माध्यम से भारतीय नागरिकों के बीच भ्रम और असंतोष फैलाने का आरोप है।

शोएब अख्तर के अलावा कई यूट्यूब चैनल्स पर प्रतिबंध

अब जब भारतीय यूजर्स इन प्रतिबंधित यूट्यूब चैनलों को खोलने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्हें एक संदेश दिखाई दे रहा है, जिसमें स्पष्ट लिखा है कि यह कंटेंट भारत सरकार के निर्देशानुसार उपलब्ध नहीं है। इस बैन के तहत शोएब अख्तर के अलावा पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी और सैयद मुजम्मिल शाह के यूट्यूब चैनल्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Read More:Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन.. कई Youtube channel बैन

भारत सरकार का पाकिस्तान के खिलाफ झटका

भारत सरकार के इस कदम को पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले भी भारत ने कई पाकिस्तानी वेबसाइट्स और एप्स पर बैन लगाया था, लेकिन इस बार सीधे मीडिया चैनलों और लोकप्रिय यूट्यूब हस्तियों को निशाने पर लिया गया है।बताया जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान समर्थित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चलाया जा रहा था। इसे देखते हुए भारत सरकार ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए इन यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक करने का आदेश दिया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version