Panchayat season 4:फुलेरा गांव की मशहूर कहानी एक बार फिर से पर्दे पर लौट आई है। ‘पंचायत सीजन 4’ ने 24 जून को प्राइम वीडियो पर दस्तक दी और दर्शकों को एक बार फिर गांव की राजनीति, भावनाओं और हल्के-फुल्के हास्य से भरपूर माहौल में ले गई। हालांकि, इस बार दर्शकों की प्रतिक्रिया पहले जैसी उत्साहित नहीं दिखी।जहां कुछ लोगों को कहानी का इमोशनल एंगल और अभिनय पसंद आया, वहीं कई लोगों को यह सीजन पिछली किस्तों की तुलना में धीमा, खिंचा हुआ और कम मनोरंजक लगा।
किरदार वही, पर कहानी में दिखी थकान
सीरीज में जितेंद्र कुमार (सचिव जी), रघुबीर यादव (प्रधान जी), नीना गुप्ता, चंदन रॉय, संविका चौहान, दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक ने फिर से अपने-अपने किरदारों को जीवंत किया है। चंदन कुमार द्वारा लिखित और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित यह सीरीज कुल 8 एपिसोड्स में पेश की गई है।हालांकि, इस बार कहानी में पहले जैसी नयापन और ऊर्जा नहीं दिखी। कुछ दर्शकों का मानना है कि कॉमेडी का पुट बेहद कम था और कहानी में खिंचाव महसूस हुआ।
यूजर्स के रिएक्शन
‘पंचायत 4’ देखने के बाद दर्शकों ने X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी राय खुलकर रखी। एक यूजर ने लिखा,”परफॉर्मेंस दमदार है, स्टोरी इमोशनल है और लव एंगल कहानी को छूता है। लेकिन कई जगह बोरिंग हो गया। पिछली बार जितना मज़ा आया था, उतना नहीं आया।”कुछ दर्शकों ने इस सीजन के स्पॉयलर भी शेयर कर दिए। जैसे कि—बनराकस प्रधान बन गया।सचिव जी का एग्जाम क्लियर हो गया।इन मोड़ो पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं। कुछ को यह ट्विस्ट पसंद आया, जबकि कुछ ने बनराकस के जीतने पर निराशा जताई।
‘पंचायत 5’ की डिमांड
हालांकि ‘पंचायत सीजन 4’ ने सभी को उतना प्रभावित नहीं किया, लेकिन फिर भी यह सीरीज एक भावनात्मक जुड़ाव बनाकर रखने में सफल रही। कई यूजर्स ने मेकर्स से ‘पंचायत सीजन 5’ जल्द लाने की मांग की है।एक यूजर ने लिखा:“पंचायत 4 के सभी एपिसोड्स देख लिए। सभी एक्टर्स ने ग़ज़ब परफॉर्म किया है। अब बस ‘पंचायत 5’ का इंतजार है।”