China की रहस्यमयी बीमारी से दहशत,क्या भारत में भी हो गई इस बीमारी की एंट्री?

Shankhdhar Shivi

चीन में पनपी कोरोना बीमारी से अभी दुनिया के लोग सही से उभरे भी नहीं है कि एक और बीमारी ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में भारत में मिले निमोनिया के सात मामले सामने आए है, फिलहाल मामलों की जांच की जा रही है।

Mycoplasma Pneumonia News: चीन में तेजी से फैल रहे माइकोप्लाज्मा निमोनिया (Mycoplasma Pneumonia) से लोग भयभीत हैं। वही अब इस बीमारी ने भारत में भी अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है, बता दे कि दिल्ली के एम्स अस्पताल ने अप्रैल से सितंबर के बीच माइकोप्लाज्मा निमोनिया के 7 मामलों का पता लगाया है।

क्या है ‘वॉकिंग निमोनिया?’

‘वॉकिंग निमोनिया’ एक बोलचाल का शब्द है, जिसका उपयोग निमोनिया के हल्के रूप को बताने के लिए किया जाता है। सामान्य निमोनिया के विपरीत वॉकिंग निमोनिया अक्सर जीवाणु माइकोप्लाज्मा निमोनिया के कारण होता है।

Read more: धर्म की वजह से अलग हुआ बिग बॉस का ये कपल…

माइकोप्लाज्मा निमोनिया के क्या है लक्षण?

माइकोप्लाज्मा निमोनिया से ग्रसित बच्चों में खांसी, जुकाम, फेफड़ों में जलन, तेज बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं। इसको लेकर भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 10 दिन पहले ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एडवाइजरी जारी की थी।

कैसे करें बचाव?

माइकोप्लाज्मा निमोनिया वायरस यानी ‘इन्फ्लुएंजा फ्लू’ से बचने के लिए आप नियमित रूप से अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छे से धोएं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version