Param Sundari Box Office Day 8: ‘बागी 4’ की एंट्री से हिली ‘परम सुंदरी’, 8 दिन में कितनी हुई कमाई?

Nivedita Kasaudhan
Param Sundari
Param Sundari

Param Sundari Box Office Day 8: तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ को बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग का पूरा फायदा मिला था। वॉर 2 जैसी बड़ी फिल्म के फ्लॉप होने के कारण पहले हफ्ते में इसे बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी टक्कर नहीं मिली। दर्शकों को उम्मीद थी कि यह फिल्म दोनों कलाकारों के करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। लेकिन शुरुआती अच्छे रिस्पॉन्स के बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की गई।

Read more: The Bengal Files Review: विवादों के बीच आई ‘द बंगाल फाइल्स’, फिल्म को देख भावुक हुए दर्शक

पहले हफ्ते में अच्छी कमाई

Param Sundari
Param Sundari

फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने अपने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपये की कमाई कर एक अच्छा संकेत दिया था। पूरे पहले हफ्ते में इसने कुल 39.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। लेकिन जैसे ही फिल्म ने दूसरे हफ्ते में प्रवेश किया, इसका ग्राफ तेजी से नीचे गिरने लगा।

बागी 4 ने बिगाड़ा खेल

दूसरे शुक्रवार को टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ रिलीज हुई, जिसने ‘परम सुंदरी’ की कमाई पर सीधा असर डाला। दर्शकों का रुझान अब बागी 4 की तरफ मुड़ गया है, जिसके कारण ‘परम सुंदरी’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली।

8वें दिन की कमाई

रिलीज के आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को ‘परम सुंदरी’ ने महज 1.85 करोड़ रुपये की कमाई की। यह अब तक का इसका सबसे कम कलेक्शन रहा है। इसके साथ ही फिल्म का कुल 8 दिनों का कलेक्शन 41.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

बजट के मुकाबले अब तक की रिकवरी

बताया जा रहा है कि ‘परम सुंदरी’ को बनाने में लगभग 60 करोड़ रुपये का बजट खर्च हुआ है। अब तक की कुल कमाई को देखें तो फिल्म ने अपने बजट का केवल 69.43% हिस्सा ही रिकवर किया है। यानी अब भी इसे लगभग 18.4 करोड़ रुपये की कमाई करनी बाकी है ताकि यह अपनी लागत निकाल सके।

क्या दूसरे वीकेंड में कर पाएगी वापसी?

अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि ‘परम सुंदरी’ अपने दूसरे वीकेंड में कैसा प्रदर्शन करती है। अगर फिल्म की कमाई में तेजी नहीं आई, तो यह फिल्म फ्लॉप की श्रेणी में जा सकती है। खासतौर पर ‘बागी 4’ जैसी मसाला एक्शन फिल्म के मुकाबले इसे दर्शकों का ध्यान खींचना और भी मुश्किल होता जा रहा है।

param sundari
param sundari

Read more: Raj Kundra case: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, 60 करोड़ के घोटाले का आरोप

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version