Param Sundari OTT: सिद्धार्थ-जाह्नवी की जोड़ी ने किया कमाल, जानें कब और कहां होगी OTT रिलीज

Aanchal Singh
Param Sundari OTT
Param Sundari OTT

Param Sundari OTT: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज से पहले ही इसके गाने हिट हो चुके थे और अब थिएटर में दस्तक देने के बाद भी दर्शकों से इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर बेहतरीन कमाई कर सिनेमा जगत का ध्यान खींचा है।

Read More: Nikki Tamboli को हुआ डेंगू, बिग बॉस फेम ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, फैंस की बढ़ी चिंता

ओटीटी प्रीमियर को लेकर बढ़ी उत्सुकता

सिनेमाघरों में सफलता के बाद अब दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ‘परम सुंदरी’ ओटीटी पर कब और कहां देखने को मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अपना थिएट्रिकल रन पूरा करने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। माना जा रहा है कि स्टैंडर्ड आठ हफ़्तों का समय पूरा करने के बाद अक्टूबर 2025 तक यह प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकती है। हालांकि, अभी तक मेकर्स या प्राइम वीडियो ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

बॉक्स ऑफिस पर दमदार वीकेंड

‘परम सुंदरी’ की शुरुआत भले ही थोड़ी धीमी रही हो लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने जोरदार रफ्तार पकड़ी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, रविवार को फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा प्रदर्शन करते हुए 10.25 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई 26.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

नई जोड़ी को दर्शकों ने किया पसंद

फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फ्रेश जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया है। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फिल्म का बड़ा आकर्षण मानी जा रही है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी इस जोड़ी की जमकर चर्चा हो रही है।

दमदार सपोर्टिंग कास्ट और संगीत

‘परम सुंदरी’ में सपोर्टिंग आर्टिस्ट के तौर पर संजय कपूर, मनजोत सिंह, इनायत वर्मा, रेंजी पणिक्कर और सिद्धार्थ शंकर ने भी अपने अभिनय से अलग छाप छोड़ी है। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे दिनेश विजन ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। म्यूजिक की बात करें तो सचिन-जिगर के कंपोज किए गाने और अमिताभ भट्टाचार्य के लिखे बोल दर्शकों की जुबान पर चढ़ चुके हैं।

बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत

कुल मिलाकर, ‘परम सुंदरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है और अब दर्शक इसके डिजिटल रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अगर यह फिल्म प्राइम वीडियो पर अक्टूबर में आती है, तो निश्चित रूप से थिएटर से चूके दर्शक भी इसे घर बैठे एंजॉय कर पाएंगे। सिद्धार्थ-जाह्नवी की यह नई जोड़ी और शानदार संगीत इसे साल 2025 की हिट फिल्मों में शुमार कर सकता है।

Read More: Sunday Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर संडे को किस फिल्म ने मचाया धमाल? जानें कलेक्शन की पूरी डिटेल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version