Paras Chhabra Viral Video: कांटा लगा की फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का बीते दिन कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. जिसके बाद हर कोई शोक में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि इनका अंतिम संस्कार बीते दिन मुंबई में ही किया गया है. जिसमें बहुत से सेलेब्स भी पहुंचे थे, इसमें से एक पारस छाबड़ा भी थे जो कि मीडिया पर खूब बरसते हुए दिखाई दिए. जानिए क्या है कारण?
Read more: Shefali Jariwala Passes Away: शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार संपन्न, जानिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पूरी डिटेल
मीडिया पर बरसे पारस छाबड़ा…
आपको बता दें कि, पारस छाबड़ा एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के बेहद खास दोस्तो में से एक हैं, जिसके चलते एक्ट्रेस को अंतिम विदाई देने के लिए उनके अंतिम संस्कार में भी उपस्थित हुए. वहींस दूसरी तरफ जब अंतिम संस्कार के बाद एक्टर बाहर निकले तो मीडिया को देख उनपर गुस्सा बरसाते हुए दिखाई दिए. बताते चलें कि, अभिनेत्री ने पत्रकारों की जमकर क्लास लगाई. जिसके बाद ये इंटरनेस पर खूब सुर्खियों में बनी हुई है।
पराग के वीडियो पर जताई थी नाराजगी
बताते चलें कि, शेफाली जरीवाला के निधन के बाद चंद घंटो में पति पराग त्यागी एक्ट्रेस के पेट डॉग को वॉक करवाते दिखे. जिसके बाद एक वीडियो पैप्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसी पर नाराजगी जताते हुए लिखा, ‘मैंने आपका वो वीडियो देखा है कुत्ते वाला. बहुत ही बेकार बात है ये. क्या करे फिर वो बंदा? बहुत ही बेकार न्यूज करते हो आप लोग.’
Read more: Ileana D’Cruz Baby Boy: दूसरी बार मां बनीं Ileana D’Cruz, बेटे की पहली झलक के साथ बताया उसका नाम
रश्मि देसाई नें भी पराग को किया सपोर्ट…
आपको बता दें कि, इस वीडियो के चलते पारस छाबड़ा के अलावा एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी पराग त्यागी के सपोर्ट में दिखाई दिए. इन्होंने कहा कि, ‘अरे भैया लोगों को जज करने की जगह आप लोग प्लीज दया फैलाएं. सिम्बा एक पालतू जानवर नहीं था, वो शेफाली का प्यारा बेटा था.’