Paresh Rawal Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे है. इस खास अवसर पर बॉलीवुड के सितारों उन्हें ढेरों बधाई दे रहे है. साथ ही फैंस भी सेशल मीडिया के जरिए खूब प्यार लुटाते दिख रहे हैं. परेश रावल ने थियेटर से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज फिल्म इंडस्ट्री का अहम हिस्सा बन गए हैं। ये बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि परेश रावल की पत्नी स्वरूप संपत मिस इंडिया रह चुकी हैं। परेश रावल तमाम दिग्गज एक्टर जैसे की सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार के साथ भी काम कर चुके हैं।
इन किरदारो के लिए हैं फेमस…

बताते चले कि, परेश रावल बॉलीवुड के उन कलाकारों की लिस्ट में शुमार होते हैं, जो कि किरदारों को अपने जीवन का एक हिस्सा समझ निभाते हैं। उन्होंने विलेन का रोल भी बखूबी निभाया है। इसके साथ ही 1984 में आई फिल्म ‘होली’ से परेश ने अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘अंदाज अपना अपना’ का किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसता है। हर कोई उनकी एक्टिंग की सरहाना करता है.
2000 के दशक में भी खूब कमाया नाम…
90s के साथ-साथ 2000 के दशक में भी परेश रावल ने बहुत से बेहतरीन किरदारों को निभाया है, जिसमें हेरा फेरी जैसी कॉमेडी में बाबू भइया का किरदार शामिल हैं. बता दें कि अभिनेता अब तक 280 फिल्मों में काम कर चुके हैं. 10 फिल्में पाइपलाइन में हैं जो कि आने वाले समय में रिलीज होने वाली हैं।

स्वरूप संपत से ऐसे हुई थी मुलाकात
परेश रावल के कॉलेज के दिनों की बात करें तो परेश रावल और स्वरूप संपत थिएटर और अभिनय के बहुत ही शौकीन थे। स्टेज परफॉरमेंस के चलते ही इनकी किस्मत ने इन्हे मिलवाया था। एक इंटर-कॉलेज प्ले था और स्वरूप परेश के स्टेज पर दमदार परफॉरमेंस से बेहद प्रभावित थीं। इतना ही नहीं, परफॉरमेंस के बाद, वह बैकस्टेज परेश से मिलने और उन्हें बधाई देने भी गईं थी।

