Paris Olympics : Avinash Sable ने स्टेपीज फाइनल के लिए किया क्वालिफाई,रेस में पाचंवे स्थान पर रहे…

Mona Jha
Avinash Sable
Avinash Sable

Avinash Sable 3000 Meter Steeplechase Final:पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के 10वें दिन भारतीय एथलीट अविनाश साबले (Avinash Sable)ने 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। साबले ने अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। इस सफलता के साथ, साबले 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं।

नेशनल रिकॉर्ड होल्डर साबले ने अपनी हीट में 8 मिनट 15.43 सेकंड का समय दर्ज किया। प्रत्येक हीट में पांच-पांच धावकों ने फाइनल के लिए स्थान प्राप्त किया, और साबले ने अपनी दूसरी हीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

Read more :Sahara India News: सहारा के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, रोज वैली चिटफंड घोटाले का पैसा लौटा रही सरकार

पहले भारतीय बन गए

अविनाश स्टीपलचेज़ (Avinash Sable) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। अब सब की नजरें फाइनल मुकाबले पर है। बता दें कि मेंस की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ का फाइनल गुरुवार 8 अगस्त को भारतीय समयानुसार प्रातः 1:13 बजे से होगा। साबले ने दोहा में 2019 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था।

Read more :Bangladesh: कौन हैं जनरल वकार? जिन्होंने बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद संभाली सेना ने कमान

इस तरह रहा साबले का प्रदर्शन

अविनाश साबले(Avinash Sable) ने रेस की शुरुआत तो काफी अच्छी तरह से की थी। पहले 1000 मीटर तक वह टॉप पर रहे. हालांकि फिर 2000 मीटर पूरा करने के बाद वह तीसरे स्थान पर आ गए है. साबले ने 2000 मीटर 5 मिनट और 28.7 सेकेंड पूरा किया। इसके बाद रेस पूरी करने तक वह पांचवें स्थान पर खिसक गए। इस तरह उन्होंने पांचवें नंबर पर रहते हुए फाइनल में जगह हासिल किया।

Read more :Bengal विधानसभा में TMC-BJP में पहली बार दिखी जुगलबंदी,दोनों की सर्वसम्मति से पास हुआ प्रस्ताव

अब तक भारत के खाते में आ चुके हैं तीन मेडल

गौरतलब है कि भारत के खाते में अब तक तीन मेडल आ चुके हैं। भारत को तीनों ही मेडल शूटिंग में मिले हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि चौथा मेडल भारत को किस खेल में मिलता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version