Parliament Monsoon Session: 21 July से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत,सांसदों को मिलेगी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की सुविधा

Mona Jha
Parliament Monsoon Session
Parliament Monsoon Session

Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र की शुरुआत 21 जुलाई से होगी इससे पहले सरकार ने 20 जुलाई को सुबह 11 बजे संसद में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी सांसदों को बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है।संसद के मानसून सत्र से पहले विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में जुटी है ऐसे में सरकार ने भी विपक्षी सांसदों को साधने के लिए मानसून सत्र से एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

Read more:Tesla India Launch:टेस्ला ने भारत में रखा कदम.. मुंबई बीकेसी में पहला शोरूम लॉन्च, कीमत भी आई सामने

21 जुलाई से होगी संसद के मानसून सत्र की शुरुआत

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत ऐसे समय हो रही है जब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर प्रक्रिया को लेकर सियासत गरमाई हुई है।कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी सांसद चुनाव आयोग की इस प्रक्रिया को लेकर लेकर सरकार पर हमलावर हैं ।विपक्ष का कहना है कि,बिहार चुनाव में सरकार अपने मनमाने ढंग से चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है जिसका प्रयास सत्ता पक्ष को लाभ पहुंचाना है।

Read more:Adani Power Share Price: अदानी पावर का शेयर बना चर्चा का विषय, क्या अब है खरीदने का सही समय?

सांसदों की हाजिरी को लेकर नई प्रक्रिया लागू

वहीं संसद के मानसून सत्र में इस बार सांसदों की हाजिरी को लेकर नई प्रक्रिया की शुरुआत होने जा रही है।मानसून सत्र से पहले सांसदों को नए प्रकार की डिजिटल सुविधाएं देने की व्यवस्था की जा रही है।इसमें सबसे अहम है सांसदों के लिए नई डिजिटल उपस्थिति प्रणाली।इसकी शुरुआत मानसून सत्र के पहले दिन से ही हो जाएगी।

Read more:Shubhanshu Shukla Return: 18 दिन बाद Crew संग धरती पर लौटेंगे शुभांशु, कब और कहां करेंगे लैंड?

प्रत्येक सीट पर मल्टीमीडिया कॉन्फ्रेंसिंग डिवाइस की सुविधा

सांसदों के लिए डिजिटल रूप से सशक्त कार्य परिवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोकसभा कक्ष में हर एक सीट पर मल्टीमीडिया कॉन्फ्रेंसिंग डिवाइस (MMD) स्थापित किए गए हैं।संसाधनों और समय की बचत के लिए एक नई सुविधा जोड़ी गई है,जिसके अंतर्गत अब सभी सांसद अपनी उपस्थिति अपने-अपने स्थान पर लगे MMD के माध्यम से दर्ज कर सकेंगे।इससे प्रतिदिन सांसदों का समय बचेगा।

Read more:Odisha News:”इंसाफ के लिए लड़ती बेटी की दर्दनाक मौत..” भुवनेश्वर में छात्रा की आत्महत्या पर राहुल गांधी ने BJP पर लगाया आरोप

12 भाषाओं में होंगे दैनिक दस्तावेज

लोकसभा सचिवालय अब संसद के दैनिक कार्यसूची दस्तावेजों को AI आधारित टूल्स की सहायता से 12 भाषाओं में प्रकाशित कर रहा है-असमिया, बंगाली, अंग्रेजी,गुजराती,हिंदी, कन्नड़,मलयालम,मराठी,उड़िया,पंजाबी,तमिल और तेलुगू।ये दस्तावेज Digital Sansad पोर्टल पर रियल-टाइम में उपलब्ध कराए जाते हैं।

Read more:Gold Rate Today: सोने के दाम में हुआ इजाफा या फिर आई गिरावट? जानें आपके शहर का लेटेस्ट रेट…

संसद की कार्यप्रणाली में AI का इस्तेमाल

लोकसभा सचिवालय ने संसद की कार्यवाही के लिए एक AI-संचालित वर्बैटिम ट्रांसक्रिप्शन टूल विकसित किया है।अगले संसद सत्र से यह AI-सक्षम ट्रांसक्रिप्शन प्रणाली पारंपरिक वर्बैटिम रिपोर्टिंग के समानांतर कार्य करेगी जिससे कार्यवाही को अधिक सटीकता,गति और बहुभाषीय समर्थन के साथ दर्ज किया जा सकेगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version