Parliament Monsoon Session: कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार से संसद के विशेष सत्र को बुलाए जाने की मांग की जा रही है।केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद के मासून सत्र की तारीख का ऐलान कर दिया है अगले महीने 21 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद का मानसून सत्र आयोजित किया जाएगा।संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने इन तारीखों की सिफारिश की है जिसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा गया है।
21 जुलाई से शुरु होगा संसद का मानसून सत्र
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद के मानसून सत्र की तारीख की घोषणा करते हुए कहा कि,23 दिन तक संसद में अहम बिलों और मुद्दों पर चर्चा होगी।विपक्ष की ओर से इस सत्र में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हंगामे के आसार हैं।किरेन रिजिजू ने बताया कि,सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी उन्होंने कहा,हर सत्र खास होता है मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर सहित सभी मुद्दों पर चर्चा होगी इसके लिए हमने विपक्ष से सम्पर्क किया है और उम्मीद जताई है विपक्ष सत्र में एकजुट रुख अपनाएगा।
16 विपक्षी दलों ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
आपको बता दें कि,संसद के मानसूत्र सत्र का आगाज ऐसे समय में होने जा रहा है जब कई सारे विपक्षी दल सरकार से पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं।16 विपक्षी दलों ने संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराए जाने की मांग की है।पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह संसद का पहला सत्र होगा जिसमें विपक्ष की ओर से सरकार से कई सारे सवाल पूछे जाने की संभावना है इस कारण संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रह सकता है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने विशेष सत्र बुलाने की मांग दोहराई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा है,हम इंडिया गठबंधन के नेता 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद के घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए संसद के विशेष सत्र को बुलाने के अनुरोध को दोहराते हैं ।
Read More: Vivo T4 Ultra: ब्लैक या मार्बल? कैमरा या कर्व्ड डिस्प्ले? इस धामकेदार फोन को लेकर बढ़ा सस्पेंस