Sansad Ka Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र अपने पहले चार दिन पूरे कर चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस चर्चा या विधायी कार्य नहीं हो पाया है। विपक्षी दलों के तीव्र विरोध और सरकार की ओर से प्रतिक्रिया के अभाव के कारण लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी है।गुरुवार को भी जब लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, तो विपक्षी सांसदों के शोर-शराबे और बैनर लहराने के कारण अध्यक्ष ओम बिड़ला को सत्र को दोपहर 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा। इसके बाद दोबारा हंगामे के कारण पूरा दिन ही कामकाज नहीं हो सका। अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों के आचरण को असंसदीय करार देते हुए निंदा की।
Read more : PM Modi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रचा नया इतिहास..बने देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले PM
गोवा बिल और बिहार वोटर लिस्ट बना टकराव का मुख्य कारण
लोकसभा में गुरुवार को गोवा विधानसभा सीटों में अनुसूचित जनजातियों से जुड़ा विधेयक पेश किया गया था, लेकिन चर्चा के दौरान विपक्षी सांसद वेल में पहुंच गए और जोरदार नारेबाज़ी शुरू कर दी। इससे सदन की कार्यवाही बाधित हो गई।इसी तरह, राज्यसभा में “The Carriage of Goods by Sea Bill” पर चर्चा हो रही थी, लेकिन वहां भी बिहार में मतदाता सूची की विशेष पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर विपक्षी सांसदों ने विरोध जताया।राज्यसभा के उपसभापति भुवनेश्वर कालिता को भी सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी। विपक्षी सांसदों का आरोप है कि बिहार में वोटर लिस्ट की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और यह एक साजिश के तहत हो रही है।
Read more : PM visit Maldives: पीएम मोदी की दो दिवसीय मालदीव यात्रा, डिफेंस समझौते समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
गौरव गोगोई बोले- ‘हां या ना’ का जवाब दे सरकार
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार से साफ कहा कि सदन की कार्यवाही तब तक सामान्य नहीं होगी जब तक केंद्र सरकार बिहार SIR प्रक्रिया पर चर्चा के लिए तैयार नहीं होती। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल ‘हां या ना’ में जवाब चाहता है, लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी है।
Read more : PM visit Maldives: पीएम मोदी की दो दिवसीय मालदीव यात्रा, डिफेंस समझौते समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
राज्यसभा में स्थगन प्रस्तावों की बौछार, पर कोई सुनवाई नहीं
राज्यसभा में विपक्षी दलों ने करीब 30 स्थगन नोटिस दिए, जिनमें पूर्व उपराष्ट्रपति और सभापति जगदीप धनखड़ के कथित इस्तीफे पर चर्चा की मांग भी शामिल थी। उपसभापति हरिवंश ने इन सभी प्रस्तावों को खारिज कर दिया। इस पर विपक्षी सांसदों ने नाराजगी जताई और कार्यवाही बाधित की।
Read more : Prashant Kishor FIR: बिहार में जनसुराज के मार्च पर सख्त प्रशासन, प्रशांत किशोर सहित 2009 पर केस दर्ज
डिंपल यादव के मस्जिद दौरे पर सियासत गर्म
इस बीच, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सपा सांसद डिंपल यादव की मस्जिद यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे मस्जिद की तौहीन बताते हुए माफी की मांग की है। इस बयान से संसद के बाहर सियासी माहौल और गरमा गया है।
Read more : Prashant Kishor FIR: बिहार में जनसुराज के मार्च पर सख्त प्रशासन, प्रशांत किशोर सहित 2009 पर केस दर्ज
क्या अब भी जारी रहेगा गतिरोध?
चार दिन तक लगातार बाधित सत्र के बाद अब सबकी निगाहें शुक्रवार की कार्यवाही पर हैं। सवाल है कि क्या सरकार और विपक्ष के बीच संवाद की शुरुआत होगी या संसद का ये सत्र भी हंगामों की भेंट चढ़ जाएगा।

