Parliament Session 2025 : PM मोदी दोस्ती करते हैं, भुगतना हमें पड़ता है’ – ट्रंप के बयान पर Priyanka Gandhi का हमला

Mona Jha
Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi Speech:संसद के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस नेता और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्र सरकार पर आक्रामक रुख अपनाया। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी पूरी दुनिया में घूमते हैं, दोस्त बनाते हैं और फिर हमें उसका नतीजा भुगतना पड़ता है।”

Read more : Beauty Tips: चेहरे के दाग-धब्बों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपचार…

“सरकार को देना होगा जवाब” – प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने गुरुवार, 31 जुलाई को संसद जाते समय मीडिया से बातचीत में कहा:“सभी को पता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा। उन्होंने टैरिफ पर भी टिप्पणी की और अब फिर से कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम उनके कहने पर हुआ। अगर यह सच नहीं है तो सरकार को इस पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए। दोनों मुद्दों पर सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।”उनका इशारा इस ओर था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे दावे यदि झूठे हैं, तो प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रालय को तुरंत जवाब देना चाहिए।

Read more : Manoj Tiwari: मनोज तिवारी 30 साल बाद फिर निकले कांवड़ यात्रा पर, सावन में बाबा वैद्यनाथ धाम में अर्पित करेंगे जल

पवन खेड़ा ने ट्रंप को बताया “सांप”

इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक और विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने ट्रंप की तुलना सांप से करते हुए कहा:“ट्रंप मोदी के इर्द-गिर्द सांप की तरह लिपटे हैं। राहुल गांधी ने उन्हें इस झंझट से बाहर निकलने का एक बेहतरीन मौका दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने चुप्पी साध रखी है। उन्हें सिर्फ इतना कहना था कि ट्रंप सीजफायर पर झूठ बोल रहे हैं।”कांग्रेस नेताओं का मानना है कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय बयानों से देश की संप्रभुता और कूटनीतिक गरिमा को ठेस पहुंचती है, और इसलिए सरकार की चुप्पी अस्वीकार्य है।

Read more : Manoj Tiwari: मनोज तिवारी 30 साल बाद फिर निकले कांवड़ यात्रा पर, सावन में बाबा वैद्यनाथ धाम में अर्पित करेंगे जल

राहुल गांधी ने भी साधा था निशाना

इससे पहले राहुल गांधी ने भी लोकसभा में ट्रंप के बयान को लेकर सरकार से जवाब मांगा था। उन्होंने पूछा था कि क्या भारत की विदेश नीति अब अमेरिका के नेताओं के इशारों पर चल रही है? उन्होंने प्रधानमंत्री से स्पष्ट रूप से पूछने की मांग की थी कि क्या भारत की संप्रभुता से कोई समझौता हुआ है?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version