Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा सप्ताह आज से शुरू हो रहा है जहां सप्ताह के पहले दिन सदन में आज राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष चर्चा का आयोजन किया गया है। लोकसभा के बाद कल राज्यसभा में भी ‘वंदे मातरम्’ पर विस्तृत चर्चा आयोजित होगी।यह चर्चा केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं बल्कि भारत के राष्ट्रीय स्वाभिमान, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रवादी धारा को नए सिरे से समझने का अवसर माना जा रहा है।
Parliament Winter Session: संसद में ‘वन्दे मातरम्’ पर ऐतिहासिक बहस आज, PM Modi करेंगे शुरुआत
संसद में वंदे मातरम् पर आयोजित चर्चा

लोकसभा में दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस विशेष चर्चा की औपचारिक शुरुआत करेंगे।चर्चा के समापन का उत्तरदायित्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास होगा। लोकसभा में यह विमर्श लगातार 10 घंटे चलेगा जिसमें विभिन्न दलों के सदस्य हिस्सा लेंगे। इस महत्वपूर्ण बहस में कांग्रेस के गौरव गोगोई, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 8 सांसद भी अपने विचार रखेंगे।
मंगलवार को उच्च सदन में राष्ट्रीय गीत पर होगी चर्चा
लोकसभा के बाद कल राज्यसभा में भी ‘वंदे मातरम्’ पर विस्तृत चर्चा आयोजित होगी। उच्च सदन में गृहमंत्री अमित शाह बहस की शुरुआत करेंगे।सदन के नेता जेपी नड्डा प्रमुख वक्ताओं में शामिल होंगे जबकि विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मुख्य वक्ता रहेंगे। राज्यसभा में भी यह चर्चा 10 घंटे तक चलेगी।
कांग्रेस की ओर से कई सांसदों के नाम प्रस्तावित
कांग्रेस की सूची में लोकसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता दीपेंद्र हुड्डा,डॉ.बिमोल अकोइजाम, प्रणीति शिंदे,प्रशांत पडोले,चमाला किरन रेड्डी और ज्योत्सना महंत के नाम शामिल हैं।संसद में वंदे मातरम गीत पर चर्चा कराए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज कहा,अगर भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में वंदे मातरम् पर चर्चा नहीं होगी,तो कहां होगी? वंदे मातरम् अपनी 150वीं वर्षगांठ मना रहा है।आजादी का यह गीत बंगाल की धरती से था…इस पर चर्चा होनी चाहिए। यह भारत की विरासत है।
PM मोदी लोकसभा में करेंगे चर्चा की शुरुआत
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा,यह अच्छी बात है कि,प्रधानमंत्री आएंगे और वंदे मातरम् पर चर्चा करेंगे।वंदे मातरम् और जय हिंद देश की संस्कृति और आजादी की लड़ाई से जुड़े दो नारे हैं। वही सरकार जिसने राज्यसभा में एक नोटिफिकेशन जारी करके इन नारों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई,वही जब इस पर चर्चा करते हैं, तो यह हास्यास्पद लगता है। मुझे उम्मीद है कि वंदे मातरम् पर व्यापक चर्चा होगी।
कांग्रेस सांसद का बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने संसद में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा,अगर हम स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास याद करें तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ी गई आजादी की लड़ाई में वंदे मातरम् का बहुत अहम योगदान था।यह अलग बात है जब कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में आज़ादी की लड़ाई चल रही थी, तब भाजपा का मातृ संगठन और उससे जुड़े संगठन अंग्रेज़ों की चापलूसी कर रहे थे।प्रमोद तिवारी ने बीजेपी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,इस अपराध बोध से वे मुक्ति ले लें आज अगर उस चर्चा में स्वीकार करें कि वंदे मातरम् आज़ादी की लड़ाई का प्रेरणास्रोत, मूलमंत्र था, तो शायद उस समय के कुछ पाप धुल जाएं।

