Patna Accident: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा! स्कूल टेंपो और ट्रक की टक्कर में चार बच्चों की मौत, कई घायल

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि घायलों में सभी बच्चे दूसरी से पांचवीं कक्षा के हैं, जिनकी उम्र सात से दस साल के बीच है।

Akanksha Dikshit
Patna

Patna Accident: पटना जिले के बिहटा में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। सनराइज स्कूल से घर लौट रहे बच्चों से भरे टेंपो को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इस भयावह दुर्घटना में चार मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य बच्चे और टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोपहर में सनराइज स्कूल के बच्चे टेंपो में बैठकर घर लौट रहे थे। उसी समय, बिहटा से कन्हौली की ओर जा रहे इस टेंपो को बिहार की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और आसपास का इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा।

घायलों की हालत गंभीर

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि घायलों में सभी बच्चे दूसरी से पांचवीं कक्षा के हैं, जिनकी उम्र सात से दस साल के बीच है। टेंपो चालक की हालत भी गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और हंगामा करते हुए ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

जांच में जुटी पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दुर्घटना ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया है। चार मासूमों की असमय मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। प्रशासन ने घायलों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version