Patna: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज पटना के गांधी मैदान में भव्य समापन होगा।यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी,राजद नेता तेजस्वी यादव और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हिस्सा लेंगे।कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा और वोट चोरी के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाना है।यात्रा के समापन मौके पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और हेमंत सोरेन जनसभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Read More: Bihar Voter List: बिहार मतदाता सूची विवाद पर सुप्रीम कोर्ट सख्त,चुनाव आयोग को लगाई फटकार
कांग्रेस की ‘वोट अधिकार यात्रा’ का गांधी मैदान में समापन
इस मौके पर पटना के गांधी मैदान में विशाल रोड शो और रैली का आयोजन किया जाएगा।यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।इसके बाद गांधी मैदान में विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता जनता को लोकतांत्रिक अधिकारों और चुनावी पारदर्शिता को लेकर संबोधित करेंगे।
गांधी मैदान की ओर जाने वाले रास्तों में किए गए बदलाव
यात्रा को लेकर पटना जिला प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए हैं। गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्रों में 50 दंडाधिकारी और 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही संभावित खतरे को देखते हुए ऊँची इमारतों पर स्नाइपर शूटर भी तैनात किए गए हैं।पटना ट्रैफिक पुलिस ने गांधी मैदान क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यात्रा के दौरान गांधी मैदान की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी गई ताकि भीड़ प्रबंधन में कोई व्यवधान न हो।
कांग्रेस के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। यात्रा के समापन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस और महागठबंधन के कार्यकर्ता पूरे उत्साह और जोश के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं।वहीं कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा मंच से पीएम मोदी की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है।
भाजपा ने कांग्रेस से की माफी की मांग
पीएम मोदी की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा नेताओं ने पटना प्रदेश कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन,विधायक डॉ.संजीव चौरसिया समेत भाजपा के अनेक नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा,राजनीतिक मतभेदों के बीच व्यक्तिगत हमले,विशेषकर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं है।भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी से माफी की मांग की और चेतावनी दी कि,अगर भविष्य में ऐसे बयान दोहराए गए तो भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी।
Read More: Bihar विधानसभा चुनाव से पहले SIR पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, विपक्षी दलों ने दायर की याचिका
