Patna Covid Cases:पटना में कोरोना का फिर बढ़ा खतरा, IGIMS की महिला डॉक्टर समेत 4 नए मामले

Mona Jha
Patna Covid Cases
Patna Covid Cases

Patna Covid Cases:पटना में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। हाल ही में IGIMS (इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) की एक महिला डॉक्टर समेत चार नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद पटना में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 21 हो गई है।

Read more :Tejashwi Yadav दूसरी बार बनेंगे पिता..लालू परिवार में जल्द गूंजेगी किलकारी

चार नए मरीजों में 30 वर्षीय महिला डॉक्टर भी शामिल

इन चार नए मामलों में 30 वर्षीय महिला डॉक्टर भी शामिल हैं, जिनमें बुखार, बदन दर्द और सर्दी की शिकायत थी। उन्होंने कोरोना जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाकी तीन मरीजों ने निजी लैब में कोरोना जांच कराई थी और उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए उचित देखभाल मुहैया कराई जा रही है।

Read more :Bihar चुनाव से पहले BJP के हाथ लगी संजीवनी! NDA में जाएंगे तेज प्रताप यादव? राजद से निष्कासन के बाद मिलने लगे ऑफर

पटना में कोरोना मरीजों की स्थिति

पटना में अब तक कुल 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से 5 मरीज एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में, 3 एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में, 1 मरीज IGIMS में और बाकी 12 मरीज निजी लैब में जांच के बाद मिले हैं। इसके अलावा एनएमसीएच में दो और मरीजों की पुष्टि हुई है।

Read more :Tej Pratap Yadav controversy: एक बार फिर विवादों में लालू परिवार! अब तेज प्रताप की ‘लव स्टोरी’ ने बढ़ाया सिरदर्द

कोरोना की बढ़ती संख्या पर प्रशासन की नजर

पटना में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट मोड पर है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान कर उनका परीक्षण किया जा रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथ धोने जैसे जरूरी नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version