Patna Crime: पटना में दिल दहला देने वाली वारदात, एम्स नर्स के दो मासूम बच्चों को घर में घुसकर जिंदा जलाया

Chandan Das

Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना में अपराध की भयावह तस्वीर सामने आई है। जानीपुर थाना क्षेत्र में एम्स नर्स शोभा देवी के दो बच्चों को बदमाशों ने घर में घुसकर जिंदा जला दिया। इस दर्दनाक घटना से न सिर्फ इलाके में सनसनी फैल गई, बल्कि बिहार की कानून-व्यवस्था एक बार फिर कटघरे में आ गई है। बच्चों की पहचान अंजली और अंश के रूप में की गई है। बुधवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच की यह वारदात बताई जा रही है। नर्स शोभा देवी के बच्चे स्कूल से घर लौटे ही थे कि कुछ बदमाश घर में घुस आए और बच्चों को कमरे में बंद कर आग लगा दी। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, आग की लपटों में घिरकर दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के पीछे रंजिश या साजिश?

पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और शोभा देवी को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम (FSL) ने भी जांच शुरू की। बच्चों के शव बुरी तरह जल चुके थे। पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि घटना आपसी रंजिश का नतीजा है या कोई पूर्व नियोजित साजिश।

परिवार ने बताई साजिश की आशंका, जताया गहरा दुख

शोभा देवी और उनके पति ललन कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि यह महज एक हादसा नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित हत्या है। दंपति ने रोते हुए कहा – “हमारे बच्चों ने किसी का क्या बिगाड़ा था? वे तो स्कूल से आए ही थे, आराम भी नहीं कर पाए और उन्हें जिंदा जला दिया गया।”इस घटना ने पूरे मोहल्ले और राज्य को झकझोर कर रख दिया है।

तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा

इस नृशंस हत्याकांड पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा -“पटना में सत्ता संरक्षित अपराधियों ने घर में घुसकर नर्स के दो बच्चों को जला दिया। अब कोई भी सुरक्षित नहीं – घर, अस्पताल, दफ्तर सब असुरक्षित। मुख्यमंत्री अचेत, बदमाश सचेत!”

जनता में दहशत, प्रशासन पर भारी दबाव

यह घटना सिर्फ एक परिवार का दुख नहीं, बल्कि पूरी राज्य व्यवस्था के लिए एक चेतावनी है। लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि बच्चों तक को नहीं छोड़ा जा रहा, तो आम नागरिक कितने सुरक्षित हैं? अब देखना होगा कि बिहार पुलिस इस वारदात के गुनहगारों को जल्द पकड़ पाती है या नहीं। बिहार की राजधानी में दिनदहाड़े मासूमों की हत्या ने आमजन में डर और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। सरकार और पुलिस के लिए यह परीक्षा की घड़ी है कि वह न सिर्फ इस जघन्य अपराध की जांच पूरी करे, बल्कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाकर लोगों का भरोसा भी लौटाए।

Read More : America News: गोलीबारी से हड़कंप, 4 की मौत के बाद हमलावर ने खुद को मारी गोली…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version