Patna Encounter: पटना के बहुचर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार सुबह (08 जुलाई 2025) को इस केस से जुड़े एक अहम आरोपी राजा का एनकाउंटर कर दिया गया। राजा पर आरोप था कि उसने हत्यारे शूटर उमेश को हथियार मुहैया कराए थे। इस मामले की गहन जांच के लिए गठित SIT (विशेष जांच टीम) और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
Read more: Punjab Crime: पंजाब में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी
फायरिंग के जवाब में पुलिस की कार्रवाई
मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दमरिया इलाके में पुलिस को राजा की मौजूदगी की सूचना मिली थी। टीम जब उसे पकड़ने पहुंची, तो वह अपने घर से बाहर निकलकर भागने लगा। पुलिस का पीछा करते ही राजा ने ईंट-भट्ठा के पास से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। राजा को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
अब तक कई लोग गिरफ्तार…
बताते चलें कि, गोपाल खेमका की हत्या चार जुलाई की रात पटना में हुई थी, जिसके बाद पूरे राज्य में सनसनी फैल गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने डजन भर से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। सोमवार को शूटर उमेश को पटना सिटी इलाके से गिरफ्तार किया गया था, वहीं हत्याकांड के मास्टरमाइंड अशोक को भी पहले ही पुलिस ने दबोच लिया है।
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं, जमीन विवाद की आशंका
फिलहाल हत्या के पीछे की वजह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद की बात सामने आ रही है। गोपाल खेमका पटना के ही नहीं, पूरे बिहार के बड़े और प्रतिष्ठित व्यवसायियों में गिने जाते थे। उनकी हत्या ने कारोबारी जगत में भय और चिंता की लहर पैदा कर दी है।
पुलिस दे सकती है आज विस्तृत जानकारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में आज दोपहर तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी साझा की जा सकती है। पुलिस यह भी बताएगी कि हत्या की योजना कब और कैसे बनी, और किसने क्या भूमिका निभाई। राजा की मौत के बाद अब इस केस में कई अहम सुराग हाथ लगने की उम्मीद है, जिससे पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सकेगा। यह एनकाउंटर गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है